Dehradun : पहाड़ों की रानी मसूरी में वीकेंड पर एंट्री बैन, जिलाधिकारी ने किया आदेश जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पहाड़ों की रानी मसूरी में वीकेंड पर एंट्री बैन, जिलाधिकारी ने किया आदेश जारी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
mussurrie

mussurrie

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना का कहर कम हो गया है लेकिन इस बीच बाहरी राज्यों के लोगों का आना जारी है। अधिक संख्या में लोग मसूरी कैम्पटी की ओर रुख कर रहे हैं। फिर से कोरोना संक्रमण ना बढ़े इसको देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने आदेश जारी किया है। शासन की गाइडलाइन के अनुसार कर्फ्यू 17 अगस्त की सुबह 6 बजे से 24 अगस्त 2021 की सुबह 6 बजे विस्तारित किया गया है, जो कि जनपद में यथावत् लागू एवं प्रभावी रहेगा।

देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. राकेश कुमान ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण रोकथाम के दृष्टिगत सप्ताहांत पर मसूरी आने के लिए अन्य वाहनों के साथ-साथ दो पहिया वाहनों का प्रवेश भी वर्जित रहेगा। मसूरी केवल उन्ही पर्यटकों को आने की अनुमति होगी, जिनके पास देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर आनलाईन रजिस्ट्रेशन, 72 घण्टे पूर्व की कोविड नेगिटिव टेस्ट रिपोर्ट तथा मसूरी में होटल की बुकिंग का साक्ष्य उपलब्ध होगा।

इसी के साथ पर्यटक स्थल सहस्त्रधारा, गुच्चूपानी एवं मसूरी में किसी व्यक्ति को तालाब,नदी, झरने आदि में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने स्पष्ट किया है कि मसूरी में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों यथा-होटलों तथा होम स्टे में उपलब्ध कमरों के दृष्टिगत सप्ताहांत में अधिकतम 15000 पर्यटकों को ही अनुमति अनुमन्य होगी। समस्त शासकीय कार्यालयों में सभी समूहों के अधिकारियों-कर्मचारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति तथा कोविड महामारी के बचाव हेतु आवश्यक सावधानी, सुरक्षात्मक व्यवस्था सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्ष-विभागाध्यक्ष द्वारा सुनिश्चित करायी जायेगी।

Share This Article