Entertainment : शूटिंग के दौरान Emraan Hashmi हुए घायल, शूट के समय गर्दन में लगा बड़ा घाव - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

शूटिंग के दौरान Emraan Hashmi हुए घायल, शूट के समय गर्दन में लगा बड़ा घाव

Uma Kothari
2 Min Read
Emraan Hashmi GOT Injured while shooting action scene for film godachari-2

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी है। इसी बीच हैदराबाद में शूटिंग के दौरान ही अभिनेता गंभीर रूप से घायल (Emraan Hashmi Injured) हो गए। फिल्म Godachari 2 के सेट पर एक्शन सीन शूट करते समय उन्हें चोटें आईं। सोशल मीडिया पर अभिनेता की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। चलिए जानते है पूरा मामला आखिर हैं क्या?

फिल्म की शूटिंग के दौरान चोटिल हुए Emraan Hashmi

तेलुगू फिल्म ‘गुडाचारी 2’ की शूटिंग हैदराबाद में चल रही है। इस फिल्म में अभिनेता Emraan Hashmi अपने एक्शन सीन्स खुद ही कर रहे थे। इसी दौरान एक्शन सीन शूट करते समय वो घायल हो गए। सोशल मीडिया पर जब उनकी घायल तस्वीरें वायरल हुई तो फैंस उनके लिए काफी चिंतित हो गए।तस्वीरों में उनके गले में एक हल्का कट नजर आ रहा हैं। जिससे खून भी निकल रहा है।

अब कैसे है अभिनेता?

जिसके बाद एक्टर ने चोट में पट्टी लगाई। रिपोर्ट्स की माने तो अभिनेता एक जंपिंग सीन शूट कर रहे थे। इसी समय उनकी गर्दन में एक कट लग गया। हालांकि अब एक्टर ठीक है और वो जल्द ही शूटिंग में दोबारा लोटेंगे। बता दें कि गुडाचारी 2 साउथ एक्टर अदिवी सेष भी है। स्पाई पर आधारित इस फिल्म को विनय कुमार सिरीगिनीडी ने डायरेक्ट किया है।

Share This Article