Haridwar : उत्तराखंड: DFO के खिलाफ भड़के कर्मचारी, लगाए गंभीर आरोप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: DFO के खिलाफ भड़के कर्मचारी, लगाए गंभीर आरोप

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
cm pushkar singh dhami

cm pushkar singh dhami

हरिद्वार: हरिद्वार वन प्रभाग के नए डीएफओ धर्मसिंह मीणा के कार्यभार संभालने के कुछ ही दिनों में डीएफओ विवादों में घिर गए हैं। हरिद्वार वन प्रभाग कार्यरत कर्मचारी नए डीएफओ की कार्यशैली से खासा नाराज दिखाई दे रहे हैं, जिसके चलते आज कर्मचारियों ने उत्तरांचल फॉरेस्ट मिनिस्ट्री एसोसिएशन के बैनर तले वन प्रभाग हरिद्वार के डिवीजन कार्यालय के बाहर डीएफओ के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर डीएफओ के ट्रांसफर की मांग की है।

वन प्रभाग में स्थानांतरित होकर आए हरिद्वार वन प्रभाग में नए डीएफओ धर्म सिंह मीणा, कार्यालय के कर्मचारियों से गलत व्यवहार के कारण कर्मचारियों के निशाने पर आ गए हैं। वन विभाग में कार्यरत कर्मचारियों ने दो दिन के कार्य बहिष्कार कर डीएफओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

कर्मचारी शेखर चंद्र जोशी का कहना है कि डीएफओ धर्म सिंह मीणा ने जब से कार्यभार संभाला है। तब से ही वे कार्यालय में कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करते आ रहे हैं। कर्मचारियों पर अनर्गल आरोप भी लगा रहे हैं, जिसका कर्मचारी विरोध कर रहे हैं। उन्होंने उत्तरांचल फॉरेस्ट मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के बैनर तले दो दिन का धरना प्रदर्शन किया है। उन्होंने शासन को चेतावनी दी है कि अगर 2 दिन के भीतर डीएफओ के व्यवहार में बदलाव नहीं आता है या फिर शासन उनका स्थानांतरण नहीं करता है तो एसोसिएशन उग्र आंदोलन करेगी।

डीएफओ धर्म सिंह मीणा के अभद्र व्यवहार के पीड़ित वरिष्ठ सहायक लिपिक, आशीष उप्रेती ने बताया कि डीएफओ धर्म सिंह मीणा ने 5 दिसंबर को कार्यभार संभाला था। तब से ही वे मात्र 2 दिन ही कार्यालय में पहुंचे और पहुंचते ही कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि डीएफओ उनको कई अभद्र बातें कहते हुए उन पर कई आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आज उनके व्यवहार से परेशान हो कर विभाग के कर्मचारी एकत्रित हुए हैं और शासन से डीएफओ धर्म सिंह मीणा के स्थानांतरण की मांग की है।

Share This Article