Trending : 'काली गुड़िया, नींबू और सिंदूर...', नौकरी से निकाले जाने पर ऑफिस पर किया काला जादू - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘काली गुड़िया, नींबू और सिंदूर…’, नौकरी से निकाले जाने पर ऑफिस पर किया काला जादू

Uma Kothari
3 Min Read
employee black magic on company take revenge against layoff

किसी भी कर्मचारी के लिए नौकरी से निकाला जाना एक बेहद मुश्किल और तनावपूर्ण समय होता है। ऐसे समय में आमतौर पर लोग निराश हो जाते हैं या नए अवसरों की तलाश में जुट जाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि किसी कर्मचारी ने नौकरी से निकाले जाने के बाद अपनी नाराजगी का अजीबो-गरीब तरीके से इजहार किया हो?

हाल ही में एक ऐसा मामला कर्नाटक से सामने आया है जिसने सबको हैरान कर दिया। यहां एक कर्मचारी ने अपनी कंपनी से निकाले जाने के बाद बदला लेने की ठानी और ऑफिस के बाहर ही काला जादू करने का अनोखा तरीका अपनाया। ये खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग इसे जानकर दंग रह गए हैं।

नौकरी से निकाले जाने पर ऑफिस पर किया काला जादू

दरअसल से मामला कर्नाटक के बेल्लारी का है। यहां ऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन लिमिटेड(KMF) के प्रशासनिक ऑफिस के बाहर हाल ही में एक अजीब घटना हुई। जिसने सभी को हैरान कर दिया। कुछ कर्मचारियों को कंपनी से निकाल दिया गया था। ऐसे में बदला लेने की चाहत में उन्होंने ऑफिस के गेट के बाहर काला जादू किया। इस घटना ने अन्य कर्मचारियों को भी डरा दिया क्योंकि गेट के पास काली गुड़िया, नींबू, सिंदूर, और नारियल जैसी चीजें बिखरी हुई थीं।

काली गुड़िया, नींबू और सिंदूर…

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यहां काला जादू की कोशिश की गई। इस काम को अंजाम कुछ अज्ञात लोगों ने दिया है। कहा जा रहा है कि ये अज्ञात लोग और कोई नहीं बल्कि पूर्व कर्मचारी थे। जो अपनी नौकरी जाने से नाराज थे। इन कर्मचारियों ने कथित रूप से काला जादू कर कंपनी से अपना बदला निकालने की कोशिश की। बता दें कि कंपनी के गेट के बाहर एक बड़ा कद्दू, जिस पर कीलें ठोकी गई थीं, काली गुड़िया, नींबू, नारियल, केसर, और सिंदूर बिखरा हुआ था। इन चीजों के बीच एक ताबीज भी रखा गया था।

किसने की ये अजीब हरकत?

इस अजीब घटना के बाद, सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि यह हरकत उन्हीं पूर्व कर्मचारियों की है, जिन्हें कंपनी ने हाल ही में निकाला था। हालांकि घटना के बाद जब CCTV फुटेज की जांच की गई तो किसी भी व्यक्ति की स्पष्ट तस्वीर नहीं मिली। इस बीच ये बात भी सामने आ रही है कि KMF कंपनी फिलहाल घाटे में चल रही है। उसने ऑफिस से 50 कर्मचारियों को निकालने की योजना बनाई थी। संभव है कि इस घटना को उन्हीं में से किसी ने अंजाम दिया हो। लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

Share This Article