Elvish Yadav Share Photo: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव आज कल विवादों के बीच घिरे हुए हैं। एल्विश यादव पर रेव पार्टीज ऑर्गनाइज़ कर उन पार्टीज में सांपों का जहर नशे के लिए सप्लाई करने का इलज़ाम लगा है।
हालांकि, एल्विश ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया है। ऐसे में शनिवार रात कोटा (राजस्थान) की पुलिस ने एल्विश यादव को हिरासत में लिया था। जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने नोएडा पुलिस से बात कर यूट्यूबर को छोड़ दिया।
एल्विश यादव ने फोटो की शेयर
सोशल मीडिया पर इन सब विवादों के बीच एल्विश ने अपनी एक फोटो पोस्ट की है। इस फोटो में एल्विश सड़क के बीच कार के साथ पोज़ देते नज़र आएं। फोटो में यूट्यूबर ने ब्लैक कलर की शर्ट पहनी हुई है। साथ ही ब्लैक सनग्लासेज भी लगाए हुए है। एल्विश की ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

हिरासत में लेकर क्या हुआ?
शनिवार को पुलिस ने एल्विश को कोटा से हिरासत में लिया था। कुछ देर बाद उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ भी दिया गया। खबरों की माने तो एल्विश अपनी कार से कोटा से जा रहे थे।
जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पूछताछ में एल्विश ने बताया की वो मुंबई से दिल्ली तीन लोगों के साथ जा रहे है। राजस्थान पुलिस ने इस बात की जानकारी नोएडा पुलिस को दी। वहां से जब कन्फर्म हो गया की वो वांटेड नहीं है तो उन्हें जाने दे दिया।