Entertainment : जिंदा जला दूंगा की धमकी, Elvish Yadav ने दी सफाई, कहा, मेरा पक्ष हर किसी को सुनना चाहिए - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जिंदा जला दूंगा की धमकी, Elvish Yadav ने दी सफाई, कहा, मेरा पक्ष हर किसी को सुनना चाहिए

Renu Upreti
4 Min Read
Elvish Yadav gave clarification
Elvish Yadav

यूट्यूबर सागर ठाकुर के साथ पिटाई के मामले में अब बिग बॉस ओटीटी 2 विनर Elvish Yadav ने अपनी सफाई पेश की है। एल्विश ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा वीडियो शेयर किया है। एल्विश ने कहा कि सागर ठाकुर ने उन्हें उकसाया था, जिसके बाद उन्होनें मारपीट की। एल्विश ने दावा किया कि सागर ने उनके मां-बाप को जिंदा जलाने की धमकी दी थी।

बता दें कि एल्विश यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कई लोगों के साथ एक दुकान में एंट्री लेते हैं और सागर ठाकुर को बुरी तरह पीटते और गाली गलौच करते दिखाई देते हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर खूब बवाल काटा गया। पिटाई के अगले दिन सागर ठाकुर ने इंस्टाग्राम में एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

मेरा पक्ष हर किसी को जानना चाहिए

वहीं इस मामले पर एल्विश यादव ने अपना पक्ष रखा है और सागर ठाकुर पर जमकर निशाना साधा है। एल्विश ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, पहले प्लान करो और फिर विक्टिम कार्ड खेलो। मेरा पक्ष, जो हर किसी को जानना चाहिए। राम राम।

Elvish Yadav ने कहा, इंटरनेट पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। बहुत नेगेटिविटी चल रही है। आपने एक वीडियो देखा होगा जिसमें मैं मैक्सटर्न पर हाथ उठा रहा हूं। एक वीडियो आपने देखा होगा जिसमें मैक्सटर्न मुझे बदमाश गुंडा बता रहा है। उस पर मर्डर केस लगना चाहिए। उसके आधार पर आप लोगों ने मुझे दोषी घोषित कर दिया। मेरे नाम के ट्रेंड चलवा दिए, अरेस्ट एल्विश यादव। ये ऐसा हो, वैसा हो, इसको राजनीतिक सपोर्ट है।

एल्विश ने कहा कि हमारी इंडियन ऑडियंश इमोशनल है। बहुत जल्दी एक तरफ की स्टोरी सुनकर अपना फैसला सुना देती है। और आप एक साइड पकड़ लेते हो कि एल्विश ने ये सब कर दिया। उन्होनें कहा, आपने एक साइड की स्टोरी सुनी और दूसरी साइड की स्टोरी को भी जानने का हक है और मुझे सुनाने का हक है।

सब एक गुट बनाकर मेरे पीछे पड़ गए

Elvish Yadavने कहा, लेफ्ट लॉबी एक हो रही है, एंटी हिंदू लॉबी, जो पुराने सपोर्टर थे, जो मेरे खिलाफ थे, सब एक गुट बनाकर मेरे पीछे पड़ गए हैं। ये मैं 2020 से झेल रहा हूं। जब हम हिंदूओं के लिए आवाज उठाते थे, तब से झेल रहा हूं। मुझे आदत है इन सब की।      

आठ महीने से मैक्सटर्न मेरे खिलाफ

एल्विश यादव ने कहा कि पिछले आठ महीने से मैक्सटर्न मेरे खिलाफ ट्वीट कर रहा है। मुझे उकसा रहा है। हम बीच में मिले भी थे। हमने शूट किया था। हमारे बीच अच्छी बॉन्डिंग थी। एल्विश ने कहा कि इसके बाद मैक्सटर्न ने उनके हर मामले में पैर अड़ाना शुरू कर दिया।

वीडियो में Elvish Yadav का दावा

वीडियो में एल्विश ने दावा किया कि मैक्सटर्न ने उन्हें धमकी दी कि तुझे और तेरे घरवालों को जिंदा जला दूंगा, इसलिए उन्होनें मैक्सटर्स को गाली दी। फिर एल्विश मैक्सटर्न से मिलने गए । एल्विश ने कहा कि मैक्सटर्न ने पूरा सेटअप कर के रखा था। माइक पहना हुआ था और कैमरा छिपा रखा था। उन्होनें कहा कि मैक्सटर्न अकेला नहीं था बल्कि वो चार लोग थे पर कोई बचाने नहीं आया।

Share This Article