Highlight : ट्विटर के नया सीईओ बना एलन मस्क का कुत्ता, नए सीईओ को बताया दूसरों से बेहतर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ट्विटर के नया सीईओ बना एलन मस्क का कुत्ता, नए सीईओ को बताया दूसरों से बेहतर

Yogita Bisht
3 Min Read
Dog becomes new CEO of Twitter

ELON MUSK DOG

 

एलन मस्क ने ट्विटर के नया सीईओ अपने कुत्ते को बना दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने इसके लिए एक ट्वीट कर कहा है कि “दूसरे वाले से अच्छा है”। एलन मस्क ने बड़े मजाकिया अंदाज में ट्विटर के नए CEO को ढूंढने की बात करते हुए अपने पालतू कुत्ते Floki को कुर्सी पर बिठाकर तस्वीरें शेयर की हैं। जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

ट्विटर के नया सीईओ बना एलन मस्क का कुत्ता Floki

एलन मस्क ने ट्विटर के नए सीईओ की घोषणा कर दी है। लेकिन आप ये जानकर हैरान होंगे कि ट्विटर का नया सीईओ कोई इंसान नहीं बल्कि एक कुत्ता है। जी हां एलन मस्क ने अपने कुत्ते Floki को ही ट्विटर के सीईओ की कुर्सी पर बिठा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने इसकी तस्वीरें भी शेयर की हैं।

तस्वीरें शेयर कर दूसरों से बताया बेहतर

एलन मस्क ने अपने कुत्ते Floki को ट्विटर के सीईओ की कुर्सी पर सिर्फ बैठाया ही नहीं है। बल्कि उन्होंने तस्वीरें शेयर कर इसे दूसरों से बेहतर बताया है। मस्क ने ‘माइक्रो ब्लॉगिंग’ साइट पर ट्विटर के नए सीआईओ की तस्वीर पोस्ट की। जिसके बाद उनका ट्वीट इंटरनेट पर छा गया है।

एलन मस्क ने एक के बाद एक कई कई ट्वीट किए हैं। इन ट्वीटस को पढ़कर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि मस्क इनके जरिए पुराने CEO पर तंज कस रहे हैं। इसके साथ ही मस्क ने ये भी कहा है कि नया वाला CEO नौकरी के लिए परफेक्ट है।

MUSK DOG

एलन मस्क के ट्वीट को मिल चुके हैं एक लाख से ज्यादा लाइक्स

44 बिलियन डॉलर में ट्विटर डील पूरी करने के बाद एलन मस्क ने पराग अग्रवाल को कंपनी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इसके साथ ही  एलन मस्क ने ट्विटर की लीगल हेड को भी बाहर का रास्ता दिखाया था। एलन मस्क ने ट्वीट कर अपने कुत्ते की खूब प्रशंसा की है। अब तक एलन मस्क ने ट्वीट को एक लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। लोग इस ट्वीट पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।