माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म X (ट्विटर) के मालिक Elon Musk काफी अनप्रेडिक्टेबल है। आए दिन एक्स पर वो कुछ ना कुछ बदलाव करते रहते है। ऐसा ही कुछ उन्होंने अब किया है। बीती 09 मई को एलन ने एक अनाउंसमेंट किया। उन्होंने बताया की एक्स पर अब आप फिल्म अपलोड कर सकते हो। साथ ही पैसे भी कमा सकते हो।
Elon Musk के X पर अब वीडियो कर सकते है अपलोड
Elon Musk ने बताया की उनकी बहन टोस्का मस्क का Passionflix नाम से एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। इसमें नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम की तरह ही फिल्में स्ट्रीम की जाती है। ऐसे में ऑफिशियल X हैंडल पर पैशन फ्लिक्स ने Gabriels Inferno फिल्म डाली। टोस्का ने इस ट्वीट को कोट कर लिखा,” अच्छा लगा देखकर कि लोग मेरी फिल्मों को X पर देख पा रहे हैं। Gabriels Inferno एक स्लो बर्न फिल्म है।”
इस ट्वीट को एलन ने शेयर कर लिखा,”अपनी फिल्में, सीरीज़ और पॉडकास्ट इस प्लेटफॉर्म पर शेयर करों और सब्स्क्रिप्शन ऑन कर के उन्हें मॉनेटाइज़ भी कर सकते हैं।”
एलन ने पोस्ट कर दी जानकारी
बता दें की एलन X को एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बनाना चाहते हैं। बीते साल मई में उन्होंने लिखा की एक्स के वेरीफाइड सब्स्क्राइबर दो घंटे की वीडियो डाल सकते हैं। जिसके बाद लोगों ने X पर फिल्मों, पॉडकास्ट आदि डालना शुरू कर दिया। हालांकि पायरेसी के चलते वो सब तुरंत हट गया।
MrBeast ने भी शेयर किया वीडियो
एलन मस्क के X पर MrBeast ने भी एक वीडियो डाला है। जो काफी वायरल हो गया। MrBeast ने $1 vs $100,000,000 कार के नाम से एक वीडियो पोस्ट किया था। जो की करोड़ों लोगों ने देखा। उन्होंने बताया की इस वीडियो से उन्होंने 250,000 डॉलर यानी करीब 2 करोड़ रूपए कमाए।
दरअसल एलन ने अब X पर वेरीफाइड यूज़र के लिए अब वो दो घंटे की लिमिट हटा दी है। वीडियो से आप अब एक्स पर पैसे भी कमा सकते हो। अभी तक ये फीचर रोल आउट नहीं किया गया है। धीरे-धीरे ये फिचर लाया जाएगा।