Haridwar : करंट लगने से विद्युत कर्मी की मौत, परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर किया हंगामा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

करंट लगने से विद्युत कर्मी की मौत, परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर किया हंगामा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
disaster news of uttarakhand

disaster news of uttarakhand

 

हरिद्वार : हरिद्वार में आज मंगलवार को करंट लगने से विद्युत कर्मी हरिराम की करंट लगने से मौत हो गई। ये हादसा कल कड़च मोहल्ले में बिजली घर पर हुआ जहां अचानक करंट लगने से सहारनपुर निवासी विद्युत कर्मी की मौत हो गई. मौके पर अधिकारी और पुलिस पहुंचे। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम किया गया और शव को परिजनों को सौंपा गया। लेकिन परिजनों ने मृतक की मौत पर आशंका व्यक्त करते हुए हरिद्वार के जिला चिकित्सालय में जमकर हंगामा किया।

इतना ही नहीं परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा किया और धरना प्रदर्शन किया। इससे सड़क के दोनों ओऱ जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने परिवारवालों को आश्वासन देकर शांत कराया। वहीं अधिकारियों सहित और बिजली के अन्य अधिकारी द्वारा चंदा इकट्ठा कर परिवार को आर्थिक धनराशि देकर शांत कराया। इसके साथ ही उसकी धर्मपत्नी को भी संविदा पर नौकरी देने का विश्वास दिया।

मौके पर सहायता समूह के सदस्यों ने भी परिवार को ढांढस बंधाया और 2 लाख का चेक दिया। इसी के साथ 80 हज़ार रुपये अंतिम संस्कार के लिए भी दिए। इसी के साथ भविष्य में भी सहायता देने का विश्वास दिलाया।

Share This Article