मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र चम्पावत के छह गावों में विद्युत लाईन की व्यवस्था किए जाने के लिए एक करोड़ की धनराशि को स्वीकृति प्रदान की है।
चंपावत के इन गांवों में जगमगाएंगे बल्ब
सीएम धामी ने चंपावत जिले के ग्राम पंचायत बजौक के कानबोर तोक, ग्राम पंचायत पोथ, ग्राम पंचायत पचनई के देवकुण्डा तोक, ग्राम पंचायत तलाड़ी के भाट पिनाना, ग्राम पंचायत मंच के मठकाण्डा तोक, ग्राम पंचायत बकोड़ा के अकेरी तोक में विद्युत लाईन की व्यवस्था किए जाने के लिए एक करोड़ धनराशि की स्वीकृति प्रदान की है।
आज भी कई गांवों में नहीं पहुंच पाई है बिजली
उत्तराखंड में कई गांव आज भी अंधेरे में अपनी रात गुजारते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 50 से ज्यादा गावों में आज तक बिजली नहीं पहुंच पाई है। इसके साथ ही कई तोक ऐसे हैं जहां पर बिजली की व्यवस्था नहीं है। हालांकि वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत प्रदेश के 51 में से 41 वाइब्रेंट विलेज को यूपीसीएल और उरेडा मिलकर रोशन करेंगे। बता दें कि इन गांवों में आज तक बिजली नहीं पहुंची है जबकि कुछ गांवों में आंशिक रूप से बिजली की व्यवस्था है।