Highlight : अल्मोड़ा में 150 से ज्यादा गांवों की बिजली गुल, 60 हजार की आबादी ने अंधेरे में गुजारी रात - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अल्मोड़ा में 150 से ज्यादा गांवों की बिजली गुल, 60 हजार की आबादी ने अंधेरे में गुजारी रात

Yogita Bisht
2 Min Read
बिजली गुल

प्रदेश में अब तक मानसून की विदाई नहीं हुई है। पहाड़ से लेकर मैदान तक एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। अल्मोड़ा में तेज बारिश के बार पेड़ गिरने से 150 से ज्यादा गांवों की बिजली गुल हो गई। जिस कारण 60 हजार से ज्यादा की आबादी को अंधेरे में ही रात गुजारनी पड़ी।

अल्मोड़ा में 150 से ज्यादा गांवों की बिजली गुल

भारी बारिश एक बार फिर से लोगों के लिए आफत बन रही है। बारिश के कारण कहीं जलभराव तो कहीं भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। अल्मोड़ा जिले में भारी बारिश के बाद पेड़ गिरने के कारण भैंसियाछाना और धौलादेवी विकासखंड को बिजली आपूर्ति करने वाली हाईटेंशन लाइन टूट गई। जिस कारण 150 गांवों की विजली गुल हो गई।

60 हजार से ज्यादा आबादी को अंधेरे में ही गुजारनी पड़ी रात

हाईटेंशन लाइन टूटने के कारण बिजली 24 घंटे गुल रही। जिस कारण 150 गावों की 60 हजार से ज्यादा आबादी को अंधेरे में ही मोमबत्ती और छिलके जलाकर रात गुजारनी पड़ी। बीते बृहस्पतिवार हुई भारी बारिश के बाद बिजली गुल हो गई। लोग रातभर बिजली के आने का इंतजार करते रहे। ट

24 घंटे से ज्यादा समय बाद बहाल हुई बिजली व्यवस्था

भारी बारिश के कारण यूपीसीएल के लिए 33 केवीए लाइन ठीक नहीं कर पाया गया। 24 घंटे से ज्यादा समय बाद बारिश रूकने के बाद बिजली व्यवस्था को बहाल किया गया। शुक्रवार को देर शाम पांच बजे आपूर्ति बहाल होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।