National : राज्यसभा की 6 खाली सीटों पर 20 दिसंबर को होंगे चुनाव, चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

राज्यसभा की 6 खाली सीटों पर 20 दिसंबर को होंगे चुनाव, चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना

Renu Upreti
2 Min Read
More than 1 crore 55 lakh people will vote in Delhi, when will the election dates be announced?

चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 6 रिक्त सीटों के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है। उच्च सदन के लिए उपचुनाव 20 दिसंबर को होंगे और नतीजे भी उसी दिन शाम या रात तक घोषित कर दिए जाएंगे। बता दें कि ये चुनाव आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और हरियाणा के लिए होगा।

3 दिसंबर से शुरु होगी नामांकन प्रक्रिया

चुनाव आयोग के अनुसार, राज्यसभा के लिए नामांकन की प्रक्रिया तीन दिसंबर से शुरु होगी। 10 दिसंबर तक नामांकन किया जा सकता है। 11 दिसंबर को नामांकन की जांच होगी। 13 दिसंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। चुनाव 20 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे कर होगा। शाम 5 बजे से वोटों की गिनती शुरु होगी।

आंध्र प्रदेश में तीन सीटों पर चुनाव

बता दें कि सबसे ज्यादा सीट आंध्र प्रदेश में खाली है। यहां पर तीन सीटों पर राज्यसभा चुनाव होगा। जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी के तीन सांसदों वेंकटरमण राव मोपीदेवी, बीधा मस्तान राव यादव और रयागा कृष्णैया ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था, जिससे नए सदस्यों के लिए चुनाव होगा। आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्र बाबू नायडू की तेलुहु देशम पार्टी इन तीनों सीटों पर आसानी से जीत सकती है।

ओडिशा में एक सीट पर चुनाव

ओडिशा में राज्यसभा के लिए एक सीट पर चुनाव होगा। राज्य में बीजेपी को यह सीट मिलने की संभावना है। क्योंकि बीजेपी यहां पर पहली बार पूर्ण बहुमत से यहां पर सरकार बनाई है।  

पश्चिम बंगाल में एक सीट पर चुनाव

पश्चिम बंगाल में जवाहर सरकार ने राज्यसभा का पद छोड़ दिया था। इस सीट पर ममता बनर्जी आराम से जीत सकती है।

हरियाणा से एक सीट पर होगा चुनाव

हरियाणा में सत्तारूढ़ बीजेपी के कृष्ण लाल पंवार ने हाल ही में राज्यसभा सीट से इस्तीफा दे दिया। बीजेपी इस सीट को आसानी से जीत सकती है।

Share This Article