Election Result : Elections Results: नहीं चला भोजपुरी स्टार्स का जादू, Ravi Kishan को मिली जीत तो निरहुआ और पवन सिंह का ये हुआ हाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Elections Results: नहीं चला भोजपुरी स्टार्स का जादू, Ravi Kishan को मिली जीत तो निरहुआ और पवन सिंह का ये हुआ हाल

Uma Kothari
2 Min Read
elections results ravi-kishan-won gorakhpur seat

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election Results 2024) के नतीजे आज आ जाएंगे। जिसके लिए सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती जारी है। जिसमें कुछ सीटों के रिजल्ट आ चुके है। ऐसे में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी हलचल मची हुई है। ऐसे में हिन्दी फिल्मी सितारों के अलावा भोजपुरी स्टार्स भी चुनाव लडंते नजर आए।

जहां रवि किशन के अलावा किसी भी भोजपुरी स्टार का जादू नहीं चल पाया। काराकाट से निरदलीय लड़ रहे पवन सिंह और आजमगढ़ सीट से दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को हार का स्वाद चखना पड़ा। तो वहीं गोरखपुर सीट से बीजेपी के रवि किशन ने जीत दर्ज कर ली है।

गोरखपुर सीट से Ravi Kishan ने दर्ज की जीत

गोरखपुर सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे रवि किशन ने जीत दर्ज की है। शुरुआती रुझानों से ही रवि लीड करते नजर आ रहे थे। बता दें कि शुरुआत में रवि किशन करीब 98 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे थे। काजल निषाद लगातार गोरखपुर सीट से पिछड़ती जा रही थी। ऐसे में अंत रवि को 482308 वोटों से जीत हासिल हुई हैं। उन्होंने 103526 वोटों से जीत दर्ज की हैं।

बता दें कि चुनावी रिजल्ट आने से पहले रवि किशन को हनुमान जी के मंदिर भी जाते हुए देखा गया। ऐसे में सोशल मीडिया पर अभिनेता ने मंदिर के दर्शन करने की तस्वीरें साझा की है।

निरहुआ-पवन सिंह को मिली हार

इस बार के लोकसभा चुनाव में भोजपुरी सितारे निरहुआ और पवन सिंह का फ्लॉप शो देखने को मिला। शुरुआती रुझानों से ही दोनों ही स्टार्स पीछे चल रहे थे। निरहुआ और पवन सिंह को जीत का स्वाद चखना पड़ा। इसके अलावा बीजेपी के मनोज तिवारी ने भी उत्तर पूर्वी दिल्ली से जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस के कन्हैया कुमार को हार का स्वाद चखाया है।

Share This Article