Election Result : Election Results: हिमाचल की मंडी से Kangana Ranaut ने दर्ज की जीत, भारी वोटों से कांग्रेस के उम्मीदवार को हराया - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Election Results: हिमाचल की मंडी से Kangana Ranaut ने दर्ज की जीत, भारी वोटों से कांग्रेस के उम्मीदवार को हराया

Uma Kothari
2 Min Read
kangana ranaut won mandi Loksabha seat

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election Results 2024) के नतीजे आज आ जाएंगे। जिसके लिए सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती जारी है। ऐसे में फिल्मी दुनिया में भी हलचल मची हुई है। इस बार कई नए चेहरे तो वहीं कई पुराने चेहरे भी चुनावी मैदान में उतरे। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हिमाचल की मंडी से चुनाव लड़ा है। ऐसे में मंडी से बीजेपी की टिकट से अभिनेत्री ने जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को मात दी है।

kangana ranaut post

Election Results: मंडी से Kangana Ranaut ने दर्ज की जीत

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश की मंडी से जीत दर्ज की है। बता दें कि इसी साल अभिनेत्री ने बीजेपी ज्वाइन की थी। जिसके बाद पार्टी की तरफ से उन्हें मंडी, हिमाचल प्रदेश से टिकट मिला। ऐसे में अब उन्होंने बड़े मार्जिन से जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को हरा दिया है।

इतने वोटों से जीत की दर्ज

बता दें कि शुरुआती रुझानों से ही कंगना मंडी से आगे चल रही थी। उन्होंने कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ रहे विक्रमादित्य सिंह को 73 हजार वोटों के अंतर से मात दी है।

पोस्ट शेयर कर लोगों का जताया आभार

मंडी लोकसभा सीट जीतने के बाद कंगना ने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जहां उन्होंने लिखा, “मंडी के सभी वासियों का इस जनाधार, प्यार और विश्वास के लिए तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूं। ये जीत आप सभी की है, ये जीत है प्रधानमंत्री मोदी जी की और भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास की, सनातन की और मंडी के सम्मान की।” कंगना के इस पोस्ट में अभिनेता अनुपम खेर ने अभिनेत्री ने बधाई दी है।

Share This Article