दिल्ली। लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब चुनाव आयोग ने चुनावी रैलियों को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। बता दें कि चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक लगाई गई चुनावी रैलियों और रोड शो पर रोक की तारीख को बढ़ाते हुए अब 22 जनवरी कर दिया है। 22 जनवरी के बाद अब कोरोना के आंकड़ों को देखकर चुनाव आयोग अगला आदेश जारी करेगा।
आपको बता दें कि अभी तक 16 जनवरी तक चुनावी रैलियों पर चुनाव आयोग द्वारा रोक लगाई गई थी लेकिन कोरोना के बढ़ने कहर को देखते हुए इसे आगे बढ़ा दी गई है।