National : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे को चुनाव आयोग ने लगाई कड़ी फटकार, पढ़ें कारण - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे को चुनाव आयोग ने लगाई कड़ी फटकार, पढ़ें कारण

Renu Upreti
2 Min Read
election-commission-strongly-reprimanded-kharge
election-commission-strongly-reprimanded-kharge

चुनाव आयोग ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को कड़ी फटकार लगाई है। दरअसल खड़गे ने तीन चरणों के लिए हुए मतदान का डेटा जारी करने को लेकर आरोप लगाए थे। उनके इसी पत्र को लेकर चुनाव आयोग ने कहा कि खड़गे के बयान से निष्पक्ष चुनाव में बाधा आती है। चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव के बीच खड़गे भ्रम फैला रहे हैं और ऐसे बयानों से मतदाताओं की भागीदारी पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। चुनाव आयोग ने कहा कि जैसे आरोप लगाए गए हैं उससे निष्पक्ष चुनाव कराने में भ्रम पैदा होता है। आयोग ने कहा कि राज्यों में बड़ी चुनावी मशीनरी भी इससे हतोत्साहित हो सकती है।

मतदान के आंकड़ों पर सवाल उठाए

बता दें कि दो दिन पहले खड़गे ने इंडिया गठबंधन के नेताओं को पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होनें मतदान के आंकड़ों पर सवाल उठाए थे। उन्होनें चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए इंडिया गठबंधन के नेताओं से अपील की थी कि सभी मिलकर मतदान के आंकड़ों पर सवाल उठाएं, क्योंकि हमारा उद्देश्य संविधान की रक्षा और लोकतंत्र की रक्षा करना है।

इसी के साथ नेताओं को लिखे पत्र में खड़गे ने कहा था यह कोई सामान्य चुनाव नहीं है। उन्होनें कहा था हमारे लोकतंत्र और संविधान को बचाए रखने की लड़ाई है। ऐसे में लोकतंत्र की रक्षा के लिए आवाज उठाना और चुनाव आयोग को जवाबदेह बनाना हमारा सामूहिक कर्तव्य है ताकि वह निष्पक्ष और स्वंतत्र तौर पर अपनी जिम्मेदारियों को निभा सके।

खड़गे ने क्या आरोप लगाया था?

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने आरोप लगाया था कि जब कुछ दिन बाद मतदान प्रतिशत के नए आंकड़ें जारी किए गए तो इसमें 5 से 6% की बढ़ोतरी देखी गई। उन्होनें पूछा कि आंकड़े जारी करने में इतनी देरी क्यों हुई? साथ ही खड़गे ने अपने पत्र में लिखा था कि चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर भी पिछले कुछ सालों में सवाल उठ हैं।  

Share This Article