National : चुनाव आयोग ने शेयर किया दो फेज के मतदान का सटिक आंकड़ा, वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चुनाव आयोग ने शेयर किया दो फेज के मतदान का सटिक आंकड़ा, वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी

Renu Upreti
2 Min Read
Election Commission shared the exact figures of two phase voting
Election Commission shared the exact figures of two phase voting

भारत में लोकसभा चुनाव 2024 की शुरुआत हो चुकी है। 19 अप्रैल और 26 अप्रैल 2024 को लोकसभा  चुनाव के पहले और दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। दूसर चरण के चुनाव  समाप्त होने के करीब 4 दिन बाद अब चुनाव आयोग ने दोनों फेज के चुनाव में वोटिंग का सटीक डाटा शेयर किया है। चुनाव आयोग की ओर से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी देखी गई है। आइये जानते हैं कि क्या है इस बार के चुनावी आंकड़े।

दो फेज में हुए चुनाव का डेटा शेयर

चुनाव आयोग ने मंगलवार को दो फेज में हुए चुनाव का डेटा शेयर किया है। इसमें बताया गया है कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 66.14 प्रतिशत और दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ है। आयोग ने बताया कि पहले चरण में 102 सीटों के लिए हुए मतदान में 66.22 प्रतिशत पुरुष और 66.07 महिला मतदाताओं ने वोटिंग की है। वहीं दूसरे चरण में 88 सीट के लिए 66.99 पुरुष मतादाताओं ने और 66.42 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोटिंग की। हालांकि 2019, में हुए लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 69.64 प्रतिशथ मतदान हुआ था।

पहले 60.03 और दूसर में 61 फीसदी मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान के बाद शेयर किए गए डाटा में कुल 60.03 फीसदी वोटिंग दिखाई गई थी। वहीं, आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के शुरुआती आंकड़ों में करीब 61 फीसदी मतदान हुआ था। हालांकि, सभी केंद्रों से आखिरी अपडेट आने तक इस आंकड़ें में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही थी।

Share This Article