National : चुनाव आयोग ने जारी किया डेटा, जानिए पांच चरण में कहां, कितना हुआ मतदान? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चुनाव आयोग ने जारी किया डेटा, जानिए पांच चरण में कहां, कितना हुआ मतदान?

Renu Upreti
2 Min Read
Election Commission released election data
Election Commission released election data

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अब तक कुल पांच चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। आज चुनाव आयोग ने पांचों चरणों के मतदान का आंकड़ा जारी किया है। आयोग ने साफ कहा कि कोई भी वोटों की संख्या में गड़बड़ी नहीं कर सकता। एक-एक वोट का हिसाब है। आयोग ने  कहा  कि फॉर्म 17 के माध्यम से सभी उम्मीदवारों के मतदान एजेंटो के साथ शेयर किए गए वोटों के आंकड़े को कोई भी नहीं बदल सकता है। आयोग ने कहा कि मतदान का डेटा हमेशा उम्मीदवारों के पास और नागरिकों के लिए वोटर टर्नआउट ऐप पर 24×7 उपलबध था।

पांच चरण में कहां, कितना हुआ मतदान?

  • पहले चरण में कुल 166386344 मतदाता थे और कुल मिलाकर 110052103 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। पहले चरण का मतदान प्रतिशत 66.14 रहा।
  • दूसरे चरण में कुल 158645484 मतदाताओं में से 105830572 वोट डाला। दूसरे चरण में कुल 66.7 प्रतिशत मतदान हुआ।
  • तीसरे चरण में 172404907 वोटर थे, जबकि 113234676 ने अपने मताधिकार  का इस्तेमाल किया। इस चरण में 65.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
  • चौथे चरण में 69.16 प्रतिशत वोटिंग हुई। कुल 177075629 मतदाताओं में से 122469319 मतदाताओं ने वोट डाला।
  • पांचवे चरण में कुल 89567973 मतदाताओं में से 55710618 लोगों ने वोट डाला। पांचवे चरण में 62.20 प्रतिशत मतदान हुआ।
Share This Article