जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावों की तारीखों का ऐलान किया है। जम्मू-कश्मीर में तीन चरण में मतदान होगा। 18 सितंबर को पहले चरण का मतदान होगा। फिर 25 सितंबर को दूसरे फेज की वोटिंग होगी। 1 अक्टूबर को तीसरे चरण के मतदान होंगे। जबकि 4 अक्टूबर को मतगणना होगी।
हरियाणा में कब होंगे चुनाव?
वहीं हरियाणा में सभी सीटों पर सिर्फ एक ही चरण में चुनाव होगा। 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी और चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे। बता दें कि जम्मू- कश्मीर और हरियाणा में 90 विधानसभा सीटें हैं।