National : चुनाव आयोग ने मानी गलती, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कितने लोगों ने की वोटिंग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चुनाव आयोग ने मानी गलती, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कितने लोगों ने की वोटिंग

Renu Upreti
2 Min Read
Election Commission admitted mistake
Election Commission admitted mistake

लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सोमवार को चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयुक्तों ने देश के वोटर्स को मतदान के लिए धन्यवाद दिया है। देश की जनता को चुनाव आयुक्तों ने कुर्सी से उठकर देश की जनता को स्टैंडिग ओवेशन दिया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा है कि दुनिया की सबसे बड़ी मतदान प्रक्रिया में 68,000 से ज्यादा अधिक निगरानी दल, डेढ़ करोड़ से ज्यादा मतदान और सुरक्षा कर्मी शामिल रहे थे।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में 31.2 करोड़ महिलाओं समेत 64.2 करोड़ मतदाताओं की भागीदारी के साथ वैश्विक रिकॉर्ड बनाया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, हमने 642 मिलियन मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। यह सभी G7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गुना और EU के 27 देशों के मतदाताओं का 2.5 गुना है।

चुनाव आयोग ने मानी अपनी गलती

वहीं चुनाव आयोग ने भीषण गर्मी में चुनाव के दिन गुजरने को लेकर कहा कि अगली बार चुनाव अप्रैल महीने तक करा दिए जाएंगे। चुनाव के दौरान कई चुनाव अधिकारियों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा था। इस पर चुनाव आयोग ने गलती मानी और यह भी कहा कि चुनाव गर्मी से पहले खत्म हो जाने चाहिए थे। वहीं उन्होनें कहा कि सोशल मीडिया मीम पेज हमे लापता जेंटलमैन कह रहे थे लेकिन हम कभी लापता नहीं थे, हम हमेशा यहीं थे।

Share This Article