Tehri Garhwal : Election 2024 : यहां अभी तक नहीं पहुंचा एक भी वोटर, मतदान बहिष्कार पर अड़े हैं ग्रामीण - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Election 2024 : यहां अभी तक नहीं पहुंचा एक भी वोटर, मतदान बहिष्कार पर अड़े हैं ग्रामीण

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
यहां अभी तक नहीं पहुंचा एक भी मतदाता

उत्तराखंड की पांचों सीटों के लिए मतदान जारी है। इसी बीच टिहरी गढ़वाल के विकासखंड प्रतापनगर के ग्राम पंचायत रैका के हेलमेट गांव किमखेत के ग्रामीण दोपहर दो बजे तक भी मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ नहीं पहुंचे हैं।

मतदान बहिष्कार पर अड़े हैं ग्रामीण

ग्रामीणों की मांगें है कि उनके हेलमेट गांव किमखेत को सड़क मार्ग से जोड़ा जाए और जीर्ण शीर्ण विद्यालय भवन को बनाया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार सालों से उनकी मांगों की अनदेखी करती आ रही है। जिसके चलते वे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं।

सूना पड़ा मतदान केंद्र

प्रदेश में जहां एक ओर लोकपर्व का उत्साह हर उम्र के लोगों में देखने को मिल रहा है। वहीं किमखेत के ग्रामीणों दोपहर दो बजे तक भी मतदान करने के लिए मतदान केंद्र नहीं पहुंचे हैं। बता दें यहां अभी तक एक भी वोट नहीं पढ़ पाया है। जिसके बाद प्रतापनगर एसडीएम आईएएस आसिमा गोयल ग्रामीणों को मनाने पहुंची।

ये हैं ग्रामीणों की मांगें

एसडीएम ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नहीं माने। ग्रामीणों की मांग है कि उनके गांव को नगर पंचायत से हटाया जाए। इसके साथ ही लोग बेरोजगार होने के कारण पलायन करने को मजबूर हैं।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।