महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बीच एकनाथ शिंदे की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। डॉक्टरों की टीम उनकी देखभाल के लिए घर पहुंची है। एकनाथ शिंदे की तबीयत ऐसे समय में बिगड़ी है जब महाराष्ट्र में महायुति की तरफ से सरकार गठन को लेकर मंथल चल रहा है कि आखिर राज्य का मुख्यमंत्री कौन होगा? इसी बीच एकनाथ शिंदे की अचानक तबीयत बिगड़ना बड़ा सवाल खड़े करता है।
सर्दी और वायरल से पीड़ित है शिंदे
दरअसल, मुख्यमंत्री शुक्रवार को सर्दी और वायरल से पीड़ित हैं। सुबह से ही उनकी तबीयत ठीक नहीं है। वह पिछले एक महीने से राज्य के चुनाव के दौरे पर थे और पिछले कुछ दिनों से सैकड़ों बैठकें करने के कारण उन्हें बुखार और सर्दी जैसे वायरल संक्रमण से जूझना पड़ रहा है। इसलिए सीएम एकनाथ शिंदे आराम के लिए गांव गए हुए हैं। उन्हें फिलहाल बुखार आया हुआ है और उनका इलाज शुरु कर दिया गया है।