Big News : Army Recruitment : आठवीं पास सेना भर्ती के लिए पहुंचे ग्रेजुएट व पोस्टग्रेजुएट युवा, 20 हजार की भीड़ देख स्थानीय हैरान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Army Recruitment : आठवीं पास सेना भर्ती के लिए पहुंचे ग्रेजुएट व पोस्टग्रेजुएट युवा, 20 हजार की भीड़ देख स्थानीय हैरान

Yogita Bisht
2 Min Read
सेना भर्ती

पिथौरागढ़ में सेना भर्ती चल रही है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए 20 हजार से भी ज्यादा युवा पहुंचे हैं। हजारों की भीड़ देख स्थानीय लोग भी हैरान है। ज्यादा संख्या में युवाओं के पहुंचने के कारण पिथौरागढ़ में अव्यवस्थाएं देखने को मिल रही हैं। बुधवार को युवाओं की भीड़ ने भर्ती स्थल का गेट तोड़ दिया और भगदड़ में दो युवक घायल भी हो गए।

आठवीं पास सेना भर्ती के लिए पहुंचे ग्रेजुएट व पोस्टग्रेजुएट युवा

उत्तराखंड में बेरोजगारी बहुत बड़ा मुद्दा है। लेकिन देश में बेरोजगारी किस हद तक बढ़ गई है इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है। पिथौरागढ़ में आयोजित सेना की प्रदेशिक भर्ती जिसमें आठवीं पास युवाओं के आवेदन मांगे गए थे उसके लिए देशभर ग्रेजुएट व पोस्टग्रेजुएट युवाओं ने आवेदन किया और भर्ती के लिए पहुंचे।

यूपी से एक ही दिन में पहुंचे 20 हजार युवा

बता दें कि पिथौरागढ़ में प्रादेशिक सेना भर्ती 12 नवंबर से चल रही है। लेकिन 20 नवंबर को पिथौरागढ़ में यूपी से एक ही दिन में 20 हजार से ज्यादा युवा भर्ती के लिए पहुंचे। जिस कारण हर ओर व्यवस्थाएं कम नजर आईं। अभी ये भर्ती 27 नवंबर तक जारी रहेगी जिसमें अन्य प्रदेशों से भी भारी संख्या में युवाओं के पहुंचने की उम्मीद है।

118 पदों के लिए रैली में पहुंचे हजारों युवा

आपको बता दें कि पिथौरागढ़ मिलिट्री स्टेशन में 12 से 27 नंबर 2024 तक इन्फैंट्री बटालियन (टीए) कुमाऊं, इन्फैंट्री बटालियन (टीए) जाट और 153 इन्फैंट्री बटालियन (टीए) डोगरा के 151 की जीडी के लिए 88 पदों पर, छह पदों पर सैनिक (कुक) के लिए, 11 पदों पर सैनिक (क्लर्क) के लिए, पांच पदों पर सैनिक नाई, एक पद पर सैनिक (स्पेशल कुक), तीन पदों पर सैनिक स्वच्छक, एक पद पर सैनिक कारपेंटर, दो पदों पर सैनिक मसाल्ची की भर्ती हो रही है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।