National : देशभर में ईद की धूम, गले मिलकर दे रहे लोग बधाई, राष्ट्रपति और पीएम ने भी कहा ईद मुबारक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देशभर में ईद की धूम, गले मिलकर दे रहे लोग बधाई, राष्ट्रपति और पीएम ने भी कहा ईद मुबारक

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Eid Mubarak
Eid Mubarak

देशभर में ईद की धूम देखने को मिल रही है। गले मिलकर सभी मुस्लिम समुदाय के लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं । इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को ईद-उल-फित्र की की बधाई दी है। 

राष्ट्रपति मुर्मू ने दी ईद की बधाई


राष्ट्रपति मुर्मू ने ईद-उल-फित्र की सभी नागरिकों को बधाई दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में सभी से भाईचारे को बढ़ावा देने का संकल्प लेने के लिए कहा है। राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा ईद-उल-फ़ित्र पर सभी देशवासियों विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों-बहनों को मैं बधाई देती हूं। प्रेम और करुणा का पर्व ईद हमें दूसरों की मदद करने का संदेश देता है। आइए, जश्न के इस मुबारक मौके पर हम सभी समाज में भाईचारा और आपसी सौहार्द को बढ़ाने की राह पर आगे बढ़ने का संकल्प लें।

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को ईद-उल-फितर की बधाई दी। उन्होनें अपने ट्वीट में लिखा ईद-उल-फितर की बधाई। हमारे समाज में सद्भाव और करुणा की भावना को आगे बढ़ाया जाए। मैं सभी के अद्भुत स्वास्थ्य और कल्याण के लिए भी प्रार्थना करता हूं। ईद मुबारक!

गार्ड ऑफ चेंज समारोह का नहीं होगा आयोजन


ईद के कारण 22 अप्रैल को राष्ट्रपति भवन में चेंज ऑफ गार्ड समारोह नहीं होगा। यह है सैन्य परंपरा है, जो राष्ट्रपति भवन में हर सप्ताह आयोजित की जाती है। राष्ट्रपति ऑफिस ने कहा कि ईद के कारण राजपत्रित अवकाश के कारण इस शनिवार को राष्ट्रपति भवन में चेंज ऑफ गार्ड समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा।

Share This Article