Highlight : #Education During Corona - लॉकडाउन के दौरान घर के बच्चों का यूं रखिए खास ख्याल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

#Education During Corona – लॉकडाउन के दौरान घर के बच्चों का यूं रखिए खास ख्याल

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read

लॉकडाउन के दौरान स्कूल कॉलेज बंद हैं। बच्चों अपने घरों पर ही हैं। ऐसे में दिन भर बच्चे घर पर रहते रहते बोर हो जाते हैं। लिहाजा उनकी मानसिक अवस्था में बदलाव निश्चित है। कहीं इसका असर उनकी पढ़ाई पर और जीवन पर न पड़े इसके लिए जरूरी है आप उनका खास ख्यार रखें।

आपकी मदद के लिए हम ये सीरिज शुरु कर रहें हैं। इस दौरान हम आपको एजुकेशन फील्ड के एक्सपर्ट मधुकर की राय आप तक पहुंचाएंगे।

वीडियो देखिए –

https://youtu.be/phD7TjhAzis

 

Share This Article