Uttarakhand : प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर शिक्षा विभाग सख्त, बच्चों के हमवर्क और बस्ते के बोझ को कम करने की तैयारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर शिक्षा विभाग सख्त, बच्चों के हमवर्क और बस्ते के बोझ को कम करने की तैयारी

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
education department

शिक्षा विभाग प्राइवेट स्कूलों में महंगी किताबों का बोझ कम करने के साथ साथ बच्चों केबास्ते का बोझ काम करने पर भी विचार कर रहा है। ऐसे में बच्चो की कक्षा के मुताबिक ही किताबे काम की जाएगी। इसके साथ ही बच्चों को मिलने वाले होमवर्क को काम करने का भी प्लान किया जा रहा है।

बच्चों के होमवर्क और बस्ते के बोझ को काम करने की तैयारी

आपको बता दें कक्षा तीन के बच्चों को केवल दो घंटे का होमवर्क प्रति सप्ताह दिया जाएगा। जबकि पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों को कोई होमवर्क नहीं दिया जाएगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग SCERT के साथ मिलकर कार्य योजना तैयारकर रहा है। जानकारी के मुतबिक उप खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर विनोद कुमार ने बताया कि इस संबंध में SCERT की ओर से काम किया जा रहा है।

टीमों का गठन कर दिए जांच के निर्देश

जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग की तरफ से चार टीमों का गठन किया गया है। ये चार टीमें अलग अलग ब्लॉक स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी की देखरेख में बनाई गई है। प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ोतरी, हर साल ड्रेस बदलने, एक ही दूकान से किताबें खरीदने और एनसीईआरटी की किताबों के अलावा अन्य पब्लिकेशन की महंगी किताबें खरीदने के लिए दबाव बनाना जैसे मामलों की निगरानी की जाएगी।

शिक्षा विभाग ने इस तरह की शिकायतों पर जांच शुरू कर दी है। जांच की इस प्रक्रिया को एक सप्ताह में पूरा कर शिक्षा विभाग को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। जिस पर शिक्षा विभाग सख्त कार्रवाई करने जा रहा है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।