Big News : मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की विद्यालयी शिक्षा विभाग की समीक्षा, छात्रों के व्यापक हित में की कई घोषणायें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की विद्यालयी शिक्षा विभाग की समीक्षा, छात्रों के व्यापक हित में की कई घोषणायें

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
arvind pandey eduction ministar

arvind pandey eduction ministar

देहरादून : मुख्यमंत्री ने विद्यालयी शिक्षा विभाग की समीक्षा की। सीएम ने शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये। साथ ही सीएम धामी ने शिक्षा के विकास तथा छात्रों के व्यापक हित में कई घोषणायें की।

सीएम ने कहा कि प्रदेश में कक्षा 9वीं व 12वीं तक के सभी वर्गों के छात्रों को भी अगले वर्ष से निशुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करायी जायेगी। साथ ही अध्यापकों के स्थानांतरण सम्बन्धी प्रकरणों के निस्तारण हेतु महानिदेशक शिक्षा के अधीन सेल का गठन होगा।

सीएम ने कहा कि छात्रों को अंग्रेजी एवं कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान करने के लिये विद्यालयों में अंग्रेजी एवं कम्प्यूटर के गेस्ट टीचरों की की व्यवस्था जाएगी। साथ ही राजकीय विद्यालयों के कक्षा 12 के 100 टॉपर्स को 5 साल तक उच्च शिक्षा की तैयारी के लिये छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

सीएम ने ऐलान किया कि सभी अधिकारी माह में एक दिन किसी स्कूल में स्वेच्छा से बच्चों को पढायेंगे। प्रधानाचार्यों के रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी।

Share This Article