Entertainment : Ed Sheeran-Shubhman Gill क्रिकेट खेलते आए नजर, पानी पूरी का भी लिया स्वाद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Ed Sheeran-Shubhman Gill क्रिकेट खेलते आए नजर, पानी पूरी का भी लिया स्वाद

Uma Kothari
2 Min Read
Ed Sheeran-Shubhman Gill PLAYING CRICKET

सिंगर एड शिरीन (Ed Sheeran) के फैंस पूरी दुनिया में छाए हुए हैं। भारत में भी उनकी काफी फैन फॉलोंइग है। हाल ही में सिंगर ने भारत में गायक अरमान मलिक के साथ स्टेज पर परफॉर्म किया था। उस समय भी एड शिरीन ने काफी सुर्खिया बटोरी थी। ऐसे में अब गायक एक बार फिर खबरों में आ गए है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सिंगर क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubhman Gill) के साथ क्रिकेट खेलते और पानी पूरी खाते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो खुद सिंगर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।

Ed Sheeran-Shubhman Gill क्रिकेट खेलते आए नजर

एड शिरीन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में उनके साथ भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल नजर आ रहे है। दोनों क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। जिसमें एड शिरीन के हाथ में गेंद है। उन्होंने शुभमन गिल को गेंदबाजी की। जिसके बाद वो आखिरी में बेटिंग करते भी नजर आए। इस दौरान वो शॉट लगाने की कोशिश करते नजर आए। वीडियो देख प्रशंसक खुश हो गए।

पानी पूरी का भी लिया स्वाद

क्रिकेट के अलावा वो खाने-पीने का भी स्वाद लेते नजर आए। एड शिरीन, शुभमन गिल और कलाकार तन्मय भट्ट मौज-मस्ती करते नजर आ रहे हैं। तन्मय उन्हें पानी पूरी के बारे में जानकारी देते दिखाई दे रहे है। जिसके बाद तीनों ने पानी पूरी का स्वाद लिया।एड शिरीन, शुभमन गिल और तन्मय की ये वीडियो काफी वायरल हो रही हैं। तीनों की मौज मस्ती देख फैंस के भी चहरे खिल उठे।

Share This Article