Entertainment : Ed Sheeran: शाहरुख खान से एड शीरन ने की मुलाकात, किंग खान के साथ रिक्रिएट किया सिग्नेचर पोज़ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Ed Sheeran: शाहरुख खान से एड शीरन ने की मुलाकात, किंग खान के साथ रिक्रिएट किया सिग्नेचर पोज़

Uma Kothari
2 Min Read
ed sheeran srk

बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख़ खान के फैंस देश के साथ साथ दुनियाभर में है। आम लोग से लेकर सेलेब्स तक हर कोई उनका मुरीद है। ऐसे में अब इस लिस्ट सिंगर और सॉन्ग राइटर एड शीरन (ed sheeran) का नाम भी शामिल हो गया है। Ed Sheeran अपने म्यूजिल टूर को लेकर खबरों में बने हुए है।

आज कल वो मुंबई आए हुए है। ऐसे में उन्होंने काफी सारे बॉलीवुड स्टार्स से मुलाकात की। ऐसे में अब हाल ही में सिंगर ने किंग खान से मुलाकात की। ऐसे में इस पल को यादगार बनाने के लिए सिंगर ने किंग खान के साथ सिग्नेचर पोज़ रिक्रिएट किया।

Shahrukh khan और ed sheeran ने किया सिग्नेचर पोज़

एड शीरन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वो शाह रुख खान के साथ नज़र आ रहे है। सिंगर ने किंग खान से मुलाकात कर उनका सिग्नेचर पोज़ रेक्रेट किया। वीडियो में देखा जा सकता है की शाहरुख खान और एड शीरन अभिनेता की फिल्म के गाने दीवानगी दीवानगी पर उनका सिग्नेचर पोस्ट कर रहे है। वीडियो में एड ने कैप्शन लिखा, “ये हमारा शेप है, साथ में प्यार बिखेर रहे हैं।”

कब है एड शीरन का कॉन्सर्ट?

एड शीरन और शाहरुख खान को एक साथ देखकर फैंस काफी खुश है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है। बता दें की शाहरुख खान से पहले सिंगर अरमान मलिक और आयुष्मान खुराना से मिल चुके है। एड शीरन का मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में 16 मार्च को कॉन्सर्ट है। उनके म्यूजिक टूर ‘मैथमेटिक्स’ का ये आखिरी चरण है। इस कॉन्सर्ट में सिंगर प्रतीक कुहाड़ भीउनके साथ परफॉर्म करते नज़र आएंगे।

Share This Article