Big News : हरक सिंह रावत के पैतृक गांव पहुंची ED, जारी है छापेमारी की कार्रवाई, परिजनों से की जा रही पूछताछ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरक सिंह रावत के पैतृक गांव पहुंची ED, जारी है छापेमारी की कार्रवाई, परिजनों से की जा रही पूछताछ

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
हरक सिंह रावत के पैतृक गांव पहुंची ED, जारी है छापेमारी की कार्रवाई, परिजनों से की जा रही पूछताछ

उत्तराखंड कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी है। उत्तराखंड समेत दिल्ली, चंडीगढ़ में ईडी की हरक के ठिकानों पर ढेरा जमाए हुए है। बताया जा रहा है ईडी ने हरक सिंह के श्रीनगर स्थित आवासीय भवन पर भी छापा मारा।

परिजनों से की जा रही पूछताछ

ईडी की टीम ने हरक सिंह रावत के श्रीनगर स्थित आवासीय भवन, बिधौली स्थित हॉस्टल, श्रीनगर में होटल, गुहाड़ गांव स्थित पैतृक घर, सहसपुर में आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में भी ईडी की टीम ने छापा मारा। इसके साथ ही घर में मौजूद हरक सिंह रावत और अन्य लोगों से ईडी पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही घर में रखे गए दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जा रही है। बता दें प्रवर्तन निदेशालय कथित वन घोटाला मामले में कार्रवाई कर रहा है। माना जा रहा है ईडी की इस कार्रवाई से जल्द ही हरक सिंह रावत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

विजिलेंस की टीम भी कर चुकी है पूर्व में कार्रवाई

बता दें 30 अगस्त 2023 को इस मामले में विजिलेंस ने पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत के बेटे के कॉलेज और एक पेट्रोल पंप पर भी छापा मारा था। यहां से विजिलेंस ने एक सरकारी जनरेटर बरामद किया था। जिसके बाद हाई कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। सात जनवरी को ED ने हरक सिंह रावत के ठिकानों पर ताबड़ तोड़ कार्रवाई की। जिसके बाद माना जा रहा है कि हरक सिंह रावत की मुश्किलें बढ़ सकती है।

पूर्व IFS अधिकारी के आवास पर भी पहुंची ED

हरक सिंह रावत के बाद ईडी की टीम पूर्व आईएफएस अधिकारी किशनचंद के हरिद्वार जिले के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के नंद विहार कालोनी स्थित आवास पर पहुंची। ईडी की टीम यहां पाखरों रेंज घोटाले के संबंधित जांच में आई थी। बता दें कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग में अवैध निर्माण और पाखरों में टाइगर सफारी के लिए पेड़ों के अवैध कटान का मामला सामने आया था।

मामले में दो आईएफएस अधिकारियों को निलंबित किया गया था। मामले की जांच में IFS किशनचंद पर कई संगीन आरोप लगे थे। जांच में आरोपों की पुष्टि होने का दावा सरकार ने किया था। वित्तीय अनियमित्ताओं के साथ अपने पद का दुरुपयोग का भी आरोप थे। जिसके बाद एसआईटी ने किशनचंद को दिसंबर में दिल्ली से गिरफ्तार किया था। बीते अप्रैल माह में किशनचंद को हाईकोर्ट से शसर्त जमानत मिल गई थी।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।