Uttarakhand : हरक सिंह रावत की 101 बीघा जमीन अटैच, चुनाव प्रचार में ईडी - ईडी कहते हुए वायरल हुआ था वीडियो - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरक सिंह रावत की 101 बीघा जमीन अटैच, चुनाव प्रचार में ईडी – ईडी कहते हुए वायरल हुआ था वीडियो

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
हरक सिंह रावत HARAK SINGH

हाल ही में कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का चुनाव प्रचार के दौरान ईडी को बुलाने का वीडियो वायरल हो रहा था। अब सच में हरक सिंह रावत के पास ईडी पहुंच गई है। ईडी ने हरक सिंह रावत और उनके करीबियों पर कार्रवाई करते हुए कुल 101 बीघा जमीन अटैच कर ली है। इस जमीन की कीमत तकरीबन 70 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

अवैध रूप से हुई खरीद फरोख्त

ईडी के सूत्रों के अनुसार पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत के करीबी बीरेंद्र सिंह कंडारी और नरेंद्र कुमार वालिया ने हरक सिंह रावत के साथ आपराधिक साजिश करते हुए एक जमीन की दो पॉवर ऑफ अटॉर्नी पंजीकृत कराई। हालांकि, कोर्ट ने संबंधित भूमि के विक्रय विलेख रद्द कर दिए थे। इसके बावजूद इस भूमि को अवैध रूप से हरक सिंह रावत की पत्नी दीप्ति रावत और उनकी करीबी लक्ष्मी राणा को बेचा जाना दिखाया गया। इसी मामले में दिसंबर 2024 में ईडी प्रकरण में हरक सिंह की पत्नी दीप्ति रावत, करीबी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा के साथ ही पुत्र तुषित रावत को पूछताछ के लिए बुला चुकी है। उस दौरान ईडी ने सहसपुर की भूमि को लेकर भी तमाम सवाल किए थे। इस कार्रवाई के बाद ये साफ है कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत ही ये संपत्ति जब्त की है। आपको बता दें कि इस भूमि पर दून इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस का संचालन किया जाता है। जिसके प्रबंधन हरक सिंह के पुत्र तुषित संभालते हैं।

वायरल हुआ था वीडियो

हाल ही में निकाय चुनावों के लिए हरक सिंह रावत का एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वो ईडी का मजाक बनाते हुए उसे बार बार बुला रहे थे। अब सच में ही ईडी ने उनपर कार्रवाई करते हुए उनकी 101 बीघा जमीन जब्त कर ली है।

Share This Article