देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 11 बजकर 28 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली में एक सप्ताह के भीतर लगातार दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। शुक्र वार सुबह आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.2 रही है।
यहां था भूकंप का केंद्र
मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी दिल्ली में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। यहां पर भूकंप के झटकों के चलते कुछ लोग घऱों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र उत्तरी दिल्ली के पीतमपुरा में था
वहीं बता दें कि बीते दिन बिहार में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिसकी तीव्रता 4.9 थी। वहीं इससे पहले दिल्ली में ही भूकंप की झटके महसूस किए गए थे जिससे लोग दहशत में आ गए थे। एक हफ्ते में दिल्ली में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।