Highlight : उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटकों से डोली धरती, इतनी थी तीव्रता - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटकों से डोली धरती, इतनी थी तीव्रता

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
earthquake

earthquake

पिथौरागढ़ : उत्तराखंड में लगातार भूकंप आ रहे हैं जो किसी बड़े खतरे की ओर संकेत कर रहा है। जी हां हम ये इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आज  एक बार फिर से भूकंप के झटकों से धरती डोली। बता दें कि इस बार भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके 3 बजकर 40 मिनट पर महसूस किए गए। इससे लोग दहशत में आ गए। बता दें कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता का 3.1 मापी गई है. वहीं, भूकंप आने के बाद लोगों में डर का माहौल है.

भूकंप एप के माध्यम से पता चला है कि इस बार भूकंप 10 किलोमीटर नीचे से आया है. भूकंप के झटके पिथौरागढ़ में 35 किलोमीटर की एरिया में महसूस किये गये हैं. बता दें, भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील उत्तराखंड राज्य में लगातार भूकंप के झटके आते रहते हैं. ऐसे में उत्तराखंड को भूकंप से होने वाली दिक्कतों और उसके बचाव को लेकर सचेत रहना होगा. भूगर्भ शास्त्रियों की मानें तो प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्र में एक बड़ा भूकंप आ सकता है.

Share This Article