National : लद्दाख में डोली धरती, कारगिल, पुंछ और किश्तवाड़ में भूकंप के झटके, 4.5 मापी गई तीव्रता - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

लद्दाख में डोली धरती, कारगिल, पुंछ और किश्तवाड़ में भूकंप के झटके, 4.5 मापी गई तीव्रता

Renu Upreti
2 Min Read
Earthquake tremors in Doli Dharti, Kargil, Poonch and Kishtwar in Indonesia.

लद्दाख में मंगलवार की सुबह करीब 4 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के कारण लोग घरों से बाहर निकल गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई है। लद्दाख के अलावा कारगिल, पुंछ और किश्तवाड़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

किश्तवाड़ जिले में 3.7 तीव्रता का भूकंप

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को जम्मू कश्मीर के नजदीकी किश्तवाड़ जिले में रिक्टर स्केल पर 3.7 तीव्रता का भूकंप आया। किश्तवाड़ में भूकंप देर रात करीब 1.10 बजे 5 किमी की गहराई पर आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता कम होने के कारण इसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिला। भूकंप से फिलहाल किसी भी नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।

कितनी तबाही लाता है भूकंप

रिक्टर स्केल असर 0 से 1.9 सिर्फ सीज्मोग्राफ से ही पता चलता है।

2 से 2.9 हल्का कंपन।

3 से 3.9 कोई ट्रक आपके नजदीक से गुजर जाए।

4 से 4.9 खिड़कियां टूट सकती है।

5 से 5.9 फर्नीचर हिल सकता है।

6से 6.9 इमारतों की नींव दरक सकती है।

7 से 7.9 इमारतें गिर जाती है।

8 से 8.9 इमारतों सहित बड़े पुल गिर जाते हैं।

9 और उससे ज्यादा में पूरी तबाही हो सकती है।

TAGGED:
Share This Article