National : दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, बिहार, पश्चिम बंगाल भी हिला, डरकर घर से भागे लोग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, बिहार, पश्चिम बंगाल भी हिला, डरकर घर से भागे लोग

Renu Upreti
2 Min Read
उत्तराखंड में भूकंप Earthquake tremors in Delhi-NCR, people ran away from their homes in fear

दिल्ली एनसीआर में भी भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं। मंगलवार सुबह करीब 6 बजकर 35 मिनट पर यह झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है। हालांकि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.1 होने की वजह से यूपी-बिहार से दिल्ली-एनसीआर तक इसने सबको हिला दिया। लोग डरकर घर से भाग गए।

दिल्ली-एनसीआर के इन इलाकों में भूकंप

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल के अनुसार, भूकंप सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर नेपाल-तिब्बत सीमा के पास लोबुचे से 93 किमी उत्तर पूर्व में आया। इसका असर दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस किया गया। हालांकि, तब जाग चुके लोग ही इसे महसूस कर पाए। दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ऊंची इमारतों में रहने वाले लोगों ने इसे ज्यादा महसूस किया।

तिब्बत में 32 लोगों की भूकंप से मौत

वहीं तिब्बत में मंगलवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। इस भीषण भूकंप में 32 लोगों से ज्यादा की मौत हो गई है। जबकि 38 लोग घायल बताए जा रहे हैं। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के अनुसार मंगलवार सुबह 9 बजकर 5 मिनट में भूकंप की त्रीवता रिएक्टर स्केल पर 6.8 मापी गयी। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में 28.5 डिग्री अक्षांश और 87.45 डिग्री पूर्वी देशांतर था।

Share This Article