National : जयपुर से कुछ दूर भूकंप के झटके किए गए महसूस, बार-बार भूकंप खतरे का संकेत! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जयपुर से कुछ दूर भूकंप के झटके किए गए महसूस, बार-बार भूकंप खतरे का संकेत!

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
earthquake

ayodhaya ram mandirगुरुवार और शुक्रवार की रात 12.44 बजे राजस्थान के जयपुर से कुछ दूर भूकंप का झटका लगा। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार रिएक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 3.1 मापी गई। यह झटका जयपुर से 82 किलोमीटर उत्तर की ओर लगा है। अच्छी खबर ये है कि इस भूकंप में किसी भी प्रकार से जानमाल की हानि नहीं हुई है। झटका काफी धीरे था इसलिए बहुत से लोगों को तो पता भी नहीं चला कि भूकंप आया है। बता दें कि इस साल देश में अलग अलग हिस्सों में कई बार भूकंप के तेज और धीमे झटके महसूस किए जा चुके हैं। बात करें दिल्ली गाजियाबाद की तो दिल्ली एनसीआर और गाजियाबाद में महज 4 महीने में भूकंप के 18 से ज्यादा बार झटके महसूस किए गए। दिल्ली में लगातार आ रहे भूकंप के झटकों को देखते हुए अब दिल्ली सरकार ने लोगों को भूकंप से बचने के लिए एक अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के दौरान दिल्ली निवासियों को भूकंप आने की दशा में बचाव और ऐहतियात बरतने के संबंध में जागरूक किया जा रहा है।

Share This Article