Earthquake In Uttarakhand: भूकंप के झटको की इतनी थी तीव्रता।

Earthquake in uttarakhand: उत्तराखंड में भूकंप के झटके, लोग घरों से बाहर निकले, इतनी थी तीव्रता

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Earthquake in Uttarakhand

Earthquake in Uttarakhand: उत्तराखंड समेत दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। ये झटके 2.52 मिनट के आसपास महसूस किए गए। राजधानी देहरादून में भूकंप के लगातार तीन झटके महसूस किए गए हैं। इस दौरान लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए।

यही नहीं दिल्ली एनसीआर में भी इस भूकंप का असर देखा गया और वहां भी लोगों को ये झटके महसूस हुए हैं।

इस भूकंप का केंद्र नेपाल में बताया गया है। बताया जा रहा है कि नेपाल में जहां इस भूकंप का केंद्र था वहां कुछ ही osj में दो भूकंप के झटके आए हैं। पहला झटका 4.6 मैग्नीट्यूड का था जबकि दूसरा भूकंप 6.2 मैग्नीटयूड का बताया जा रहा है। पहला झटका जमीन में 10 किलोमीटर नीचे आया जबकि दूसरा झटका जमीन में पांच किलोमीटर की गहराई पर आया है।

इस भूकंप के ट्रीमर्स पूरे उत्तर भारत में महसूस किए गए हैं। उत्तराखंड में नेपाल के करीब के इलाकों में भूकंप बेहद तेज झटके महसूस हुए। वहीं दिल्ली एनसीआर में भी लोगों में भूकंप के झटके से दहशत देखी गई।

फिलहाल इस भूकंप से किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

Share This Article