National : Earthquake In Delhi: तेज भूकंप के झटकों से सहम गई दिल्ली, देश के इन हिस्सों पर भी डोली धरती - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Earthquake in Delhi: तेज भूकंप के झटकों से सहम गई दिल्ली, देश के इन हिस्सों पर भी डोली धरती

Uma Kothari
2 Min Read
earthquake-in-delhi_

आज तड़के सुबह दिल्ली-एनसीआर में तेज भूकंप (Earthquake in Delhi) के झटकें महसूस किए गए। 4.0 तीव्रता के इस भूकंप से दिल्ली सहम गई। करीब सुबह 5.36 बजे आए इस भूकंप(Earthquake) ने लोगों को घरों से बाहर निकलने के लिए मजबूर कर दिया। भले ही तीव्रता इतनी तेज ना हो लेकिन खबरों की माने तो झटकें काफी तेज थे। जिससे लोग काफी डर गए। बता दें कि सिर्फ दिल्ली ही नहीं देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूर किए गए।

देश के इन जगहों पर भी डोली धरती Earthquake in Delhi

दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप(earthquake in delhi today) से इमारतें हिलने लगी। झटकें इतने तेज थे कि लोगों की नींद खुल गई। दिल्ली के अलावा भूकंप के झटकें ओडिशा में भी महसूस किए गए। ओडिशा के पुरी में 4.7 तीव्रता का भूकंप आया। इसके अलावा आज हरियाणा, यूपी, बिहार से लेकर बांग्लादेश तक में भूकंप आया। बिहार के सिवान और नॉर्थ-ईस्ट में सिक्किम में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

https://twitter.com/NCS_Earthquake/status/1891320946038095999

कहां-कहां डोली धरती और कितनी थी तीव्रता?

  1. दिल्ली-एनसीआर– 4 तीव्रता
  2. सिक्किम– 2.3 तीव्रता
  3. ओडिशा का पुरी- 4.7 तीव्रता
  4. बिहार का सीवान- 4 तीव्रता
  5. हरियाणा– 4 तीव्रता
  6. नोएडा, मेरठ- 4 तीव्रता
  7. बांग्लादेश– 3.5 तीव्रता

दिल्ली में क्यों महसूस हुए इतने तेज झटके

सबसे पहले दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। सुबह 5:36 पर 4.0 की तीव्रता से भूकंप आया। जमीन के अंदर से गड़गड़ाने की आवाज सुनाई दी। कई लोगों को लगा कि विस्फोट हुआ है। तो वहीं कुछ को लगा कि कोई बिल्ड़िंग गिरी है। दिल्ली में भूकंप की तीव्रता 4 होने के बावजूद भी काफी ज्यादा असर इसलिए हुआ क्योंकि भूकंप का केंद्र दिल्ली ही था। धौलाकुआं में इसका केंद्र था।

Share This Article