International News : बाबा बिग्स की भविष्यवाणी, आने वाला है भयानक भूकंप, प्रलय की तरह होगी तबाही - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बाबा बिग्स की भविष्यवाणी, आने वाला है भयानक भूकंप, प्रलय की तरह होगी तबाही

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
earthquake alert बाबा बिग्स

अमेरिका के मशहूर भविष्यवक्ता और पादरी ब्रैंडन डेल बिग्स ने एक नई भविष्यवाणी की है। ये भविष्यवाणी परेशान करने वाली है। ब्रैंडन डेल बिग्स ने एक बड़े भयानक भूकंप की चेतावनी दी है। ब्रैंडन ने कहा है कि ये भूकंप इतना भयानक होगा कि मानव इतिहास में ऐसा भूकंप पहले कभी नहीं आया होगा।

प्रलय की तरह आएगा भूकंप

ब्रैंडन डेल बिग्स के मुताबिक, उन्हें ‘ईश्वर ने दर्शन’ दिया, जिसमें उन्होंने 10 तीव्रता वाला भूकंप आते देखा। उन्होंने दावा किया यह भूकंप प्रलय के समान होगा, जिसमें बच्चों से लेकर बूढ़ों तक कम से कम 1800 लोगों की लोगों की मौत हो जाएगी। बिग्स ने कहा, ‘यह इतना बड़ा था कि 1,800 लोगों की मौत हो गई। जिन घरों की नींव सीमेंट ब्लॉक्स पर थी, वे पूरी तरह से गिर गए।’

ब्रैंडन डेल बिग्स ने न्यू मैड्रिड फॉल्ट लाइन पर यह भीषण भूकंप आने की भविष्यवाणी की है, जो अमेरिका के मिसौरी, अर्कांसास, टेनेसी, केंटकी और इलिनॉइ से होकर गुजरती है. बिग्स के अनुसार, इस भूकंप से एक चेन रिएक्शन होगा, जिसके बाद 6.5 तीव्रता के आफ्टरशॉक टेक्सारकाना (टेक्सास) से ओक्लाहोमा तक महसूस किए जाएंगे।

नदी बदल देगी अपना रास्ता

ब्रैंडन डेल बिग्स ने कहा कि यह भूकंप इतना शक्तिशाली होगा कि मिसिसिपी नदी की दिशा बदल जाएगी. उन्होंने वसंत ऋतु में यह आपदा आने की ओर इशारा किया, और कहा, ‘मैंने देखा कि पेड़ों पर पत्ते आने की कोशिश कर रहे थे… वे बिल्कुल नए जैसे थे।’

बाबा बिग्स कौन हैं ?

ब्रैंडन डेल बिग्स खुद को एक ईसाई ‘भविष्यवक्ता’ मानते हैं। ओक्लाहोमा के रहने वाले बिग्स का अपना यूट्यूब चैनल है, जहां वे भविष्यवाणियां करते हैं। बिग्स उस समय चर्चा में आए जब उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हत्या के प्रयास की सटीक भविष्यवाणी की थी। 14 मार्च को उन्होंने एक वीडियो में दावा किया था कि ‘मैंने ट्रंप को देखा, जो उठ रहे थे, और फिर मैंने उनकी जान पर हमला होते देखा। गोली उनके कान के पास से गुजरी और इतनी करीब थी कि उनके कान का पर्दा फट गया।’

आपको याद दिला दें कि बाबा बिग्स की 13 जुलाई को की गई इस भविष्यवाणी के करीब तीन महीने बाद ट्रंप पर गोली चली थी, जो उनके कान को छूती हुई निकल गई थी।

Share This Article