National : Earthquake: तिब्बत में आया 6.8 तीव्रता का भूकंप, 32 से ज्यादा लोगों की मौत, 38 घायल, भारत में महसूस हुए झटके - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Earthquake: तिब्बत में आया 6.8 तीव्रता का भूकंप, 32 से ज्यादा लोगों की मौत, 38 घायल, भारत में महसूस हुए झटके

Renu Upreti
2 Min Read
6.8 magnitude earthquake hits Tibet, more than 32 people die

तिब्बत में मंगलवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। इस भीषण भूकंप में 32 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। जबकि 38 लोग घायल बताए जा रहे हैं। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के अनुसार मंगलवार सुबह 9 बजकर 5 मिनट में भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.8 मापी गयी। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में 28.5 डिग्री अक्षांश और 87.45 डिग्री पूर्वी देशांतर था।

भारत में भी महसूस किए झटके

भूकंप के झटके भारत में भी महसूस किए गए हैं। सबसे ज्यादा बिहार इसकी जद में आया है। इसके अलावा सिक्किम, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र लोबुटे से 93 किमी उत्तर पूर्व में था।  

दिल्ली-एनसीआर के इन इलाकों में भूकंप

दिल्ली एनसीआर में भी भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं। मंगलवार सुबह करीब 6 बजकर 35 मिनट पर यह झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है। हालांकि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.1 होने की वजह से यूपी-बिहार से दिल्ली-एनसीआर तक इसने सबको हिला दिया। लोग डरकर घर से भाग गए।यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल के अनुसार, भूकंप सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर नेपाल-तिब्बत सीमा के पास लोबुचे से 93 किमी उत्तर पूर्व में आया। इसका असर दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस किया गया। हालांकि, तब जाग चुके लोग ही इसे महसूस कर पाए। दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ऊंची इमारतों में रहने वाले लोगों ने इसे ज्यादा महसूस किया।

Share This Article