Highlight : एक बार फिर भूकंप के झटके से हिली धरती, दहशत में आए पहाड़ के लोग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

एक बार फिर भूकंप के झटके से हिली धरती, दहशत में आए पहाड़ के लोग

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
earthquake

Earth quakes once again due to earthquake

मैदान से लेकर पहाड़ी राज्यों में भूकंप आने का सिलसिला जारी है। दिल्ली एनसीआर में आए दिन भूकंप के झटके से लोग दहशत में आ रहे हैं। वहीं उत्तराखंड उत्तरप्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में बीते दिन भूकंप के झटकों से भारत की धरती डोली। वहीं रविवार को एक बार फिर से ऐसा ही हुआ जिससे लोग दहशत में आ गेए हैं। जी हां मामला पहाड़ी राज्य हिमाचल का है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रबिवार दोपहर मंडी में हिमाचल प्रदेश के पास रिक्टर पैमाने पर 3.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र Mandi, Himachal Pradesh, India से 30 किलोमीटर दक्षिण (S) में था. भूकंप भारतीय समयानुसार 3:49 PM बजे सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में आया.

Share This Article