Big News : अफगानिस्तान में भूकंप से भारी तबाही, सैंकड़ों लोगों की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अफगानिस्तान में भूकंप से भारी तबाही, सैंकड़ों लोगों की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
afganistan earthquake

afganistan earthquake

अफगानिस्तान में भूकंप ने बड़ी तबाही मचाई है। अफगानिस्तान में भूकंप से तकरीबन 500 लोगों की मौत हो गई है जबकि सैंकड़ों लोग घायल हुए हैं।

बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सीमा के पास खोस्त शहर से लगभग 44 किमी (27 मील) दूर 51 किमी की गहराई पर ये भूकंप आया। इस भूकंप की तीव्रता 6.1 आंकी गई है।

सियासी संकट के बीच राज्यपाल कोश्यारी और सीएम उद्धव को कोरोना हुआ

इस भूकंप से बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान हुआ है। पूर्वी अफगानिस्तान में सैंकड़ों लोगों की जान गई है। हालांकि अभी निश्चित आंकड़ा नहीं मिला है लेकिन बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या सैंकड़ों में है। वहीं घायलों की संख्या भी पांच सौ से अधिक बताई जा रही है।

स्थानीय स्तर पर आपदा प्रबंधन का काम शुरु किया गया है। राजधानी काबुल के एक निवासी ने यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (ईएमएससी) की वेबसाइट पर पोस्ट करते हुए इस भूकंप के झटकों को प्रभावशाली बताया। ईएमएससी ने ट्विटर पर कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान में लोगों ने झटके महसूस किए।

TAGGED:
Share This Article