Entertainment : जमकर नाचता है उत्तराखंड के इस सिंगर के गीतों पर Bollywood , पहले करते थे होटल में काम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जमकर नाचता है उत्तराखंड के इस सिंगर के गीतों पर bollywood , पहले करते थे होटल में काम

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
Bollywood dances fiercely on the songs of this singer from Uttarakhand, earlier used to work in a hotel.
इंदर आर्या

सोशल मीडिया पर इस साल गीत “ठुमक ठुमक जब हिटैछि तू पहाड़ी बटुमा” पर लोग खूब थिरके। देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इस गीत पर जमकर रील बनाई गई। यह गीत यू ट्यूब के ट्रेंडिंग गीतों में शुमार हो चुका है। इस गीत को उत्तराखंड में कुमाउं के गायक “इंदर आर्या” ने गाया है। उन्होनें बताया कि “Gulaabi sharara” गीत को चार महिने पहले रिलीज किया गया था। शुरुआत में इस गीत का सामान्य रिस्पांस था लेकिन एक महिने पहले ये गीत वायरल हो गया।

अल्मोड़ा के निवासी है इंदर आर्या

इस गीत के गायक इंदर आर्या की बात करें तो उनका शुरुआती जीवन काफी संघर्ष भरा रहा है। इंदर अल्मोड़ा के दन्या के पास बागपाली गांव के निवासी है। उन्होनें इसी गांव से अपनी 12वीं तक की पढ़ाई की है। बाद में काम की तलाश में उन्होनें न चाहते हुए भी शहर का रुख किया। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब के कई होटलों में 15 साल बतौर उन्होनें शेफ की नौकरी की है। इंदर के परिवार में माता-पिता के अलावा उनकी पत्नी और दो बेटे हैं।

Entertainment News
इंदर आर्या

2018 में रखा गायन के क्षेत्र में कदम

इंदर की मां की आवाज काफी सुरीली है। वह काफी अच्छे गीत गाती हैं। वो बचपन से ही गीत गाते थे लेकिन उन्होनें कभी सोचा नहीं था कि बाद में वो इसे अपना प्रोफेशन बनाएंगे। अंबाला में काम करने के दौरान उनके सहकर्मियों ने उन्हें गीत गाने के लिए प्रेरित किया। जिसके बाद साल 2018 में उन्होनें गायन के क्षेत्र में कदम रखा।

पांच साल में 500 से ज्यादा गाने गाए

संगीत की दुनिया में आने के बाद इंदर ने पांच साल में 500 से ज्यादा गाने गाए हैं। उनके 20 गानों में करीब 2 करोड़ और लगभग 50 गानों को 10-10 लाख व्यूज मिल चुके हैं। अब तक वह 100 से ज्यादा लाइव शो कर चुके हैं। जिसमें से दो विदेश में भी उन्होनें लाइव शो किए हैं। उनके गीत तेरो लहंगा ने भी काफी धमाल मचाया था। इसके अलावा हे मधू, हिट मधुली, हफ्ते में आदि गानें भी उनके काफी हिट रहे। जो हर शादी पार्टी में अक्सर बजाए जाते हैं।  

Share This Article