हरिद्वार : कोरोना वायरस से बचाव एवं जनता की सुरक्षा के लिए हरिद्वार पुलिस ने अच्छी पहल की शुरुआत की है। जी हां ई-रिक्शा चलने शुरु हो गए हैं ऐसे में लोगों की सुरक्षा के लिए हरिद्वार पुलिस ने लोगों की सुरक्षा के लिए नेक कदम उठाया है।
पुलिस ने भीमगौड़ा क्षेत्र में ई-रिक्शा में बैठने वाले यात्रियों में सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए ई रिक्शा में प्लास्टिक की शीट लगवाकर अन्य ई रिक्शा चालकों को निर्देशित किया गया कि जिन ई रिक्शा में यह सीट लगी होगी उन्हें ही अनुमति दी जाएगी। हरिद्वार पुलिस ने साथ ही अपील की कि वह अनावश्यक घर से बाहर ना निकले जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। जरुरी काम होने पर ही घर से बाहर निकले और यात्रा करें।