Big News : कड़ी मशक्कत के बाद मिला स्वास्थ्यकर्मी का शव, दवाई बांटकर लौटते वक्त बह गया था गधेरे के तेज बहाव में - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कड़ी मशक्कत के बाद मिला स्वास्थ्यकर्मी का शव, दवाई बांटकर लौटते वक्त बह गया था गधेरे के तेज बहाव में

Yogita Bisht
2 Min Read
स्वास्थ्य कर्मी का शव बरामद

शुक्रवार को भारी बारिश व बादल फटने के कारण टिहरी में भारी नुकसान हुआ था। आपदाग्रस्त क्षेत्र में पहुंची राहत-बचाव टीम के साथ गए स्वास्थ्य विभाग का पैर फिसलने के कारण कर्मचारी गधेरे के तेज बहाव में बह गया था। शुक्रवार काफी ढूंढने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया था। शनिवार को कड़ी मशक्कत के बाद स्वास्थ्यकर्मी का शव बरामद कर लिया गया है

शुक्रवार को गधेरे के तेज बहाव में बह गया था स्वास्थ्यकर्मी

शुक्रवार को भारी बारिश व बादल फटने के कारण टिहरी जिले के तहसील बालगंगा घनसाली राजस्व क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गेंवाली बुढाकेदार में राहत बचाव कार्य हेतु थाना घनसाली पुलिस, एसडीआरएफ, राजस्व प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग आपदा प्रबंधन आदि टीमें गई थी। वापसी में आपदाग्रस्त गांव गेंवाली के समीप गधेरा पार करते हुए स्वास्थ्य विभाग के बृजमोहन पुत्र सेवादास निवासी ग्राम सोला विनकखाल गधेरे के तेज बहाव में बह गया। काफी तलाश के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया था।

कड़ी मशक्कत के बाद मिला स्वास्थ्यकर्मी का शव

एसडीआरएफ, पुलिस व प्रशासन ने देर रात्रि तक काफी खोजबीन की लेकिन अंधेरा अधिक होने के कारण उनका को सुराग नहीं लग पाया। शनिवार सुबह दोबारा एसडीआरएफ और पुलिस ने सर्चिंग आपरेशन शुरू कर दिया था। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे घटना स्थल से कुछ दूरी पर पानी के बीच खाई में स्वास्थ्यकर्मी का शव बरामद किया गया। नायब तहसीलदार बिरम सिंह पंवार ने बताया कि घटनास्थल पर ही उनका पंचनामा और पोस्टमार्टम किया गया।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।