Big News : सीएम धामी के कार्यकाल पर कांग्रेस ने साधा निशाना, दो सालों में उत्तराखंड और उत्तराखंडियत दोनों को हुआ नुकसान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सीएम धामी के कार्यकाल पर कांग्रेस ने साधा निशाना, दो सालों में उत्तराखंड और उत्तराखंडियत दोनों को हुआ नुकसान

Yogita Bisht
4 Min Read
cm (1)

सीएम धामी ने अपनी दो सरकारों में तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। सीएम धामी ने मौजूदा सरकार में दो साल का समय पूरा करने पर कांग्रेस ने निशाना साधा है। कांग्रेस का कहना है कि बतौर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दो साल के शासनकाल में उत्तराखंड और उत्तराखंडियत दोनों को ही नुकसान हुआ है।

सीएम धामी के कार्यकाल पर कांग्रेस ने साधा निशाना

भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेशभर में पुष्कर सिंह धामी के बतौर मुख्यमंत्री दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर मनाए जा रहे जश्न पर उत्तराखंड कांग्रेस ने जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस की मुख्य प्रवक्त गरिमा दसौनी ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही उत्तराखंड को बहुत नुकसान हुआ है। एक तरफ जहां मूल निवास और भू कानून पर सरकार का कोई स्पष्ट दृष्टिकोण नहीं आया। तो वहीं दूसरी ओर गैरसैंण को भी भुला दिया गया है।

उत्तराखंड के सौहार्दपूर्ण माहौल को चोट पहुंचाई गई

दसौनी का कहना है कि उत्तराखंड में जहां एक गुलदस्ते की तरह सौहार्दपूर्ण माहौल था। उस भाईचारे के माहौल को कभी धर्मांतरण, कभी लैंड जिहाद तो कभी यूसीसी के नाम पर चोट पहुंचाई गई है। मुख्यमंत्री प्रशासनिक तौर पर एक बहुत ही कमजोर मुख्यमंत्री साबित हुए हैं। उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार अपने चरम पर रहा।

प्रदेश में लोकायुक्त का नहीं हो पाया गठन

कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि प्रदेश में लोकायुक्त का गठन तो नहीं हो पाया। भर्ती घोटालों में भाजपाइयों की संलिप्तता की वजह से मुख्यमंत्री कि पूरे देश भर में किरकिरी हुई है। गरिमा दसौनी ने कहा कि किस तरह से इनकी कथनी और करनी में फर्क है वो इस बात से पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी जो खुद को बहुत ही संस्कारी और राजनीतिक सुचिता वाली पार्टी बताती है वो एक ओर बिजनौर से आयात किए हुए व्यक्ति को मदरसा बोर्ड का अध्यक्ष बना देती है। वहीं हरियाणा के व्यक्ति को मंगलौर का प्रत्याशी भाजपा द्वारा बना दिया जा रहा है।

सदन में पहुंच रहे बाहरी लोग

दसौनी ने कहा कि ये सारे निर्णय पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लिए जा रहे हैं। गरिमा ने कहा कि यदि सदन में बाहरी लोग पहुंचेंगे तो फिर पहाड़ों के लिए नीतियां कौन और क्यों बनाएगा। एक तरफ जहां इन्वेस्टर सम्मिट को पुष्कर सिंह धामी की उपलब्धि बताई जा रही है तो सरकार को ये भी स्पष्ट करना चाहिए कि कि इसके आयोजन में प्रदेश का कितना पैसा खर्च हुआ और कितना निवेश 2 साल बाद आ चुका है? कौन से विभाग मे कितने उद्योग लगे और कितने उत्तराखंडी युवाओं का रोजगार का जुगाड़ हुआ?

बच्चियों के साथ हो रहा दुष्कर्म धामी का फेलियर

गरिमा दसौनी का कहना है कि ये पुष्कर सिंह धामी का फेलियर ही कहा जा सकता है कि आज प्रदेश में जगह-जगह नाबालिग बच्चियों के साथ न सिर्फ सामूहिक दुष्कर्म हो रहा है बल्कि उनकी हत्या तक कर दी जा रही है। भ्रष्टाचारियों, अपराधियों और बलात्कारियों की नजर में सरकार और प्रशासन का कोई डर दूर-दूर तक दिखाई नहीं पड़ रहा है।

खनन माफिया, भू-माफिया, लकड़ी माफिया और शराब माफिया पूरी तरह से सरकार पर हावी दिखाई दे रहे हैं। कानून व्यवस्था का पटरी से उतरना स्वास्थ्य शिक्षा सेवाओं का लाचार होना सबके सामने है। सीएम धामी एकला चलो की रणनीति पर चल रहे हैं।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।