जानिए G-20 Summit के दौरान दिल्ली में क्या रहेंगे नियम

G-20 summit के दौरान जानें दिल्ली में क्या रहेंगे नियम , क्या चलेगी बस और मेट्रो, जानें यहां

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
During the G-20 summit, know what will be the rules in Delhi, whether bus and metro will run, know here

दिल्ली में सिंतबर महिने में जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियां की जा रही है। G-20 summit 2023 में अमेरिका, ब्रिटने, जापान के साथ ही कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा लेंगे। दिल्ली की सड़कों पर वीवीआईपी मूवमेंट के चलते सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

दिल्ली में 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक G-20 summit के कारण सार्जनिक अवकाश रहेगा। इस दौरान  रहेगा। इस दौरान एमसीडी समेत दिल्ली के सभी सरकारी दफ्तर और स्कूल-कॉलेज तीन दिन तक बंद रहेंगे। इसी के दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सितंबर माह में चार दिनों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

चार दिनों के लिए पुलिस की ट्रैफिक एडवाइरी

दिल्ली में जरूरी वस्तुएं जैसे दूध, सब्जियां, फल, मेडिकल सप्लाई आदि ले जाने वाले मालवाहक वाहनों के वैध नो एंट्री परमिशन के साथ दिल्ली में प्रवेश की अनुमति होगी।

ऑटो-टैक्सियों को नई दिल्ली के बाहर सड़क नेटवर्क पर चलने की अनुमति दी जाएगी।

हवाई अड्डे, नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशनों तक यात्रियों की आवाजाही की अनुमति होगी।

स्थानियों निवासियों और अधिकृत वाहनों को नई दिल्ली के भीतर आने-जाने के लिए सुविधा प्रदान की जाएगी।

इसके अलावा नई दिल्ली जिले में होटलों, अस्पतालों और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के लिए हाउसकीपिंग, खानपान, अपशिष्ट प्रबंधन आदि से जुड़े वाहनों को सत्यापन के बाद प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

दिल्ली मेट्रो को लेकर एडवाइजरी

वहीं यात्रियों के लिए दिल्ली मेट्रो की सुविधा रहेगी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर 9 सितंबर को सुबह 5 बजे से 10 सितंबर को रात 11 बजे तक मेट्रो सेवा उपलब्ध नहीं होगी।  

बसों के लेकर यह है नियम

वहीं सिटी बस सेवाएं दिल्ली की रिंग और रिंग रोड से आगे दिल्ली की सीमाओं की ओर रोड नेटवर्क पर संचालित होंगी। बसों को दिल्ली से बाहर निकलने की अनुमति होगी। हालांकि, नई दिल्ली क्षेत्र में सिटी बस सेवा उपलब्ध नहीं होगी।  G-20 summit 2023 के दौरान अंतरराज्यीय बसों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति होगी और उनका समापन गंतव्य रिंग रोड पर होगा।

Share This Article