Uttarakhand : डंपर ने बाइक सवार कांवड़ियों को कुचला, दो की मौत, गुस्साए कांवड़ियों ने कार रोककर किया आग के हवाले - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

डंपर ने बाइक सवार कांवड़ियों को कुचला, दो की मौत, गुस्साए कांवड़ियों ने कार रोककर किया आग के हवाले

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
KAMNWADIYON NE CAR JALAYI

दिल्ली-हरिद्वार बाईपास हाइवे पर डंपर ने बाइक सवार तीन कांवड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में दो कांवड़ियों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद अन्य कांवड़ियों ने हाईवे पर जमकर हंगामा किया। कांवड़ियों ने एक कार को रोककर आग के हवाले कर दिया।

हादसे में दो कांवड़ियों की मौत

पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह कांवड़िये दिल्ली से हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे थे। रूड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के टोडा खटका गांव के पास एक डंपर ने बाइक सवार कांवड़ियों को टक्कर मार दी। डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो कावड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया।

गुस्साए कांवड़ियों ने कार को किया आग के हवाले

हाइवे से गुजर रहे अन्य कांवड़िये हादसा होते ही गुस्से में आ गए। गुस्साए कांवड़ियों ने बाईपास पर जाम लगा दिया और एक कार को रोककर उसे आगे के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन कोतवाली पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

पुलिस ने गुस्साए कांवड़ियों को शांत करवाया

पुलिस ने गुस्साए कावडियों को किसी तरह से समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सड़क हादसे में घायल हुए कांवड़िये को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। इसके साथ ही दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

मृतकों और घायल कांवड़िये का विवरण

जानकारी के मुताबिक एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि हादसे में मनोज (26) पुत्र मेवाराम निवासी धौलपुर राजस्थान और अनिल कुमार (22) पुत्र शंति नंदन निवासी फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि प्रदीप पुत्र बंशीलाल निवासी आगरा यूपी की हालत गंभीर बनी हुई है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।