Udham Singh Nagar : जंगलों में आग मचा रही तांडव, बेकाबू वनाग्नि की घटनाओं के चलते हेली सेवा पर लगाई रोक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जंगलों में आग मचा रही तांडव, बेकाबू वनाग्नि की घटनाओं के चलते हेली सेवा पर लगाई रोक

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
FOREST FIRE

कुमाऊं मंडल के जंगलों में लगी आग और धुंध के चलते हल्द्वानी से पिथौरागढ़, मुनस्यारी और चंपावत को चलने वाली हेली सेवा को फिलहाल बंद कर दिया गया है।

हेली सेवा पर लगाई रोक

हेली सेवा के नोडल अधिकारी एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया की जंगलों में लगी आग और धुंध के कारण हेली सेवा को रोका गया है क्योंकि हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने के दौरान विजिबिलिटी ठीक तरह से नहीं हो रही है। जिसके चलते हेली सेवा को बंद करने का निर्णय लिया गया है। मौसम साफ होने के बाद ही हेली सेवा दोबारा से शुरू की जाएगी।

आग मचा रही तांडव

उत्तराखंड में जंगलों के धधकने का सिलसिला अब तक थमा नहीं है। पहाड़ों पर आग के कारण जंगल जलकर खाक हो गए हैं। बीते शनिवार को भी अल्मोड़ा में आग बेकाबू हो गई। आग इस कदर तक फैल गई की हाईवे पर आवाजाही को बंद करना पड़ा। आग के कारण अल्मोड़ा-क्वारब हाईवे और रानीखेत-रामनगर हाईवे पर आवाजाही रोकनी पड़ी।

टेका मार्ग पर रोकी वाहनों की आवाजाही

उधर पौड़ी मुख्यालय से सटे टेका मार्ग पर सिविल एवं रिजर्व के जंगल में भीषण आग लगने के चलते लोगों को आवागमन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रुक रुक कर जंगल में लग रही भयावह आग को नियंत्रित करने के लिए वन विभाग और पुलिस प्रशासन को मुस्तैद होना पड़ा। जिसके बाद वाहनों की आवाजाही को दोनों ओर से रोका गया ।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।