Pauri Garhwal : पौड़ी गढ़वाल में लगातार हो रही बारिश से बढ़ी ठंड, ठिठुरे लोग, अलर्ट मोड पर विभाग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पौड़ी गढ़वाल में लगातार हो रही बारिश से बढ़ी ठंड, ठिठुरे लोग, अलर्ट मोड पर विभाग

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

पौड़ी गढ़वाल : देहरादून समेत प्रदेश भर में बारिश का दौर जारी है। बीते दिन से लगातार कई जिलों में रुक रुक कर बारिश हो रही है। बागेश्वर में बादल फटने से भारी ताबाही हुई है। वहीं अन्य पहाड़ी इलाकों में बारिश से नुकसान हुआ है। कई रास्ते बंद हो गई हैं। वहीं बात करें पौड़ी की तो जनपद पौड़ी में कल रात से हो रही बारिश से मौसम में ठंडक बढ़नी शुरू हो गई है। वैसे तो पूरे जनपद में ही बारिश हो रही जिसके कारण मौसम के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जनपद के दूर दराज क्षेत्र पटी चोपड़ा कोट चोथान में लगातार बारिश ने लोगो को ठंड से ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है।

मौसम विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार जिला अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदडे के दिशा निर्देशन में  जिला आपदा प्रबंधन विभाग पहले से ही अलर्ट मोड में है। एसडीआरएफ समेत प्रबंधन टीम को अलर्ट रहने को कहा गया है। वहीं आपदा की आशंका को देखते हुए एसडीआरएफ को सभी उपकरण तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Share This Article